बहरोड़ (अलवर).उपखंड के गांव जखराना में भामाशाह की तरफ से बनाए गए जिम और रनिंग ट्रैक का बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने रविवार को उद्घाटन किया. इस उद्धघाटन कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे.
बानसूर विधायक शकुंतला रावत ने कहा कि भामाशाह की मदद से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र का विकास करना संभव है. भामाशाह की मदद से ही ग्रामीण क्षेत्र में धर्म, कर्म के तहत अच्छे सामाजिक कार्य किए जाते है. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह गांव जखराना में जिम खोलने और ट्रैक बनने से युवाओं को व्यायाम करने में सुविधा मिलेगी, वहीं युवा स्वस्थ भी बनेगें और आगे चलकर देश सेवा में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएंगे. साथ ही पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि आज देश मे जो माहौल है वो पूरी तरह से खराब है. हर आदमी आज भाजपा के खिलाफ है और उसका विरोध कर रही है. इसलिए आगामी पंचायत चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी के साथ ही प्रधान जिला प्रमुख बनाएंगे.