अलवर.जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा की कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच मानवता का परिचय देते हुए लोग एक दूसरे की सहायता करने में जुटे हुए हैं. निश्चित तौर पर सहयोग के यह प्रयास सभी के लिए आदर्श साबित होंगे. श्रम मंत्री मंगलवार को श्री सोमवंशी क्षत्रिय महासभा एवं विजन संस्थान द्वारा अलवर शहर में बाहर से आने वाले कोविड-19 मरीजो के परिजनों के लिए कंपनी बाग के सामने स्थित श्री सोमवंशी क्षत्रिय धर्मशाला निशुल्क आवास सुविधा आश्रय स्थल का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर जिला कलेक्टर और सोमवंशी क्षत्रिय समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे.
इस मौके पर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि कोविड-19 के अटेंडेंट के रहने की व्यवस्था से निश्चित तौर पर कोरोना वायरस फैलाव पर रोक लगेगी. कोरोना संक्रमितों के साथ उनके परिजनों को भी संक्रमण होने की आशंका रहती है. रोगी के परिजनों के रास्ते में आते-जाते समय और घर जाकर परिवार में भी संक्रमण फैलने का खतरा बना रहता है.