अलवर. जिले सहित पूरे प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. आए दिन नई मरीज मिल रही है। तेजी से बढ़ती मरीजों की संख्या को देखते हुए सरकार ने अब निजी अस्पताल को भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज की अनुमति दी गई है. इसके लिए प्रत्येक जिले में कुछ अस्पतालों को चिन्हित किया गया है. जो कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज कर सकेंगे.
सरकार की तरफ से प्रत्येक इलाज के लिए अलग रेट भी निर्धारित की गई है. इस व्यवस्था के तहत जयपुर के 45 अस्पतालों को संक्रमित मरीजों के इलाज की अनुमति दी गई है. कोटा में 4 अस्पताल, अलवर में 3 अस्पताल, राजसमंद में 1, बाड़मेर में 2, अजमेर में 2, पाली में 1, बीकानेर में 4 और उदयपुर में 12 अस्पताल को इलाज की अनुमति दी गई है. सभी निजी अस्पतालअलवर अपने स्तर पर मरीजों का इलाज करेंगे. इस दौरान अस्पतालों को सरकार की गाइडलाइन का पालन करना होगा. निजी अस्पतालों पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं.
निजी अस्पताल 30 प्रतिशत बेड कोरोना मरीजों को उपलब्ध करा सकेंगे. राज्य स्तरीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 जिला प्रशासन द्वारा रेफर किए गए. मरीजों को हेल्पलेस के माध्यम से बेड उपलब्ध कराने सहित अन्य तरह के सहयोग भी दिए जाएंगे. साथ ही निजी अस्पतालों को ऑक्सीजन भी उपलब्ध कराने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा रहेगी. किसी मरीज को अगर कोई परेशानी है तो वो मरीज स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को शिकायत कर सकता है.