अलवर.जिले के रामगढ़ थाना अंतर्गत बिजवाड़ गांव में रहने वाला एक 40 वर्षीय व्यक्ति अपने भाई व बेटे की मृत्यु के चलते सदमे में चल रहा था. डिप्रेशन का शिकार होकर व्यक्ति की विषाक्त पदार्थ खा (40 year old man consumed poison) लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया.
रामगढ़ के बीच बाढ़ गांव निवासी सतनाम सिंह आयु 40 साल ने सोमवार को विषाक्त पदार्थ खा लिया. जिसके बाद परिजनों ने तुरंत सतनाम को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने उसकी हालत गंभीर होने पर उसे अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने मंगलवार को शव का पोस्टमार्टम कराया व शव परिजनों के हवाले कर दिया. हालांकि मामले में अभी तक परिजनों ने लिखित में कोई शिकायत नहीं दी है.