बहरोड़ (अलवर). सीकर में व्यापारी से रंगदारी मांगने के बाद बहरोड़ में फरारी काट रहे 5 बदमाशों को बहरोड़ और सीकर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है. बदमाश सीकर के खंडेला में व्यापारी से रंगदारी मांगने के बाद बहरोड़ आकर रूम किराए पर लेकर रह रहे थे.
सीकर में व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार - राजस्थान लेटेस्ट न्यूज
सीकर में व्यापारी से रंगदारी मांगने के बाद अलवर जिले में छिपकर रह रहे बदमाशों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है.
![सीकर में व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार 5 crooks who demanded extortion from the businessman climbed into the hands of the police](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13270171-thumbnail-3x2--behror.jpg)
सीकर में व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले 5 बदमाश चढ़े पुलिस के हत्थे
पढ़ें.IPL मैचों पर ऑनलाइन सट्टा, डूंगरपुर पुलिस ने सटोरिए को किया गिरफ्तार
सीकर पुलिस को बदमाशों के बहरोड़ में छिपे होने की सूचना मिली. इस पर सीकर पुलिस ने बहरोड पुलिस से संपर्क किया. बाद में पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 5 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो बदमाश बहरोड क्षेत्र के रहने वाले हैं.