राजगढ़ (अलवर). जिले के राजगढ़ में प्रशासन ने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालल करते हुए चरणबद्ध तरीके से दुकानों को खोलने के निर्देश दे रखे हैं. लेकिन लापरवाह दुकानदार सभी दिशा-निर्देशों को ताक पर रख सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.
कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए प्रशासन ने टहला बाईपास से मेला का चौराहा, सराय बाजार, गोल सर्किल और चौपड़ बाजार होते हुए माचाड़ी दरवाजा गणेश पोल तक के क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दो भागों में बांटकर खोलने के निर्देश दिए थे. जिसमें दाएं ओर के प्रतिष्ठानों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार. वहीं, बाईं ओर के मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया था. वहीं, रविवार को सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने के लिए कहा था. साथ ही सभी दुकानदारों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे.