राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः राजगढ़ में प्रशासन के निर्देशों की जमकर उड़ रही हैं धज्जियां, सोशल डिस्टेंसिंग का नहीं हो रहा पालन - राजगढ़ में खुले व्यापारिक प्रतिष्ठान

अलवर के राजगढ़ में प्रशासन ने व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दो भागों में बांटकर दुकानदारों को चरणबद्ध तरीके से दुकानों को खोलने के निर्देश दे रखे हैं. लेकिन सोमवार को दुकानों पर प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करते हुए ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई. साथ ही दुकानदार भी प्रशासन के निर्देशों की अनदेखी करते हुए नजर आए.

अलवर न्यूज, अलवर राजगढ़ न्यूज, alwar news, alwar rajgarh news
राजगड़ में प्रशासन के निर्देशों का नहीं हो रहा है पालन

By

Published : May 12, 2020, 9:19 AM IST

राजगढ़ (अलवर). जिले के राजगढ़ में प्रशासन ने दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालल करते हुए चरणबद्ध तरीके से दुकानों को खोलने के निर्देश दे रखे हैं. लेकिन लापरवाह दुकानदार सभी दिशा-निर्देशों को ताक पर रख सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं.

राजगड़ में प्रशासन के निर्देशों का नहीं हो रहा है पालन

कोविड-19 महामारी से बचाने के लिए प्रशासन ने टहला बाईपास से मेला का चौराहा, सराय बाजार, गोल सर्किल और चौपड़ बाजार होते हुए माचाड़ी दरवाजा गणेश पोल तक के क्षेत्र के व्यापारिक प्रतिष्ठानों को दो भागों में बांटकर खोलने के निर्देश दिए थे. जिसमें दाएं ओर के प्रतिष्ठानों को सोमवार, बुधवार और शुक्रवार. वहीं, बाईं ओर के मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 7 से दोपहर 2 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया था. वहीं, रविवार को सभी प्रतिष्ठानों को बंद रखने के लिए कहा था. साथ ही सभी दुकानदारों को मास्क लगाने, सैनिटाइजर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए सख्त निर्देश दिए गए थे.

पढ़ेंःपूर्व राज्य मंत्री के बेटे पर लगा दुष्कर्म का आरोप, पुलिस जांच में जुटी

इस निर्णय के बाद सोमवार को दाएं ओर के प्रतिष्ठान तो खोले गए, लेकिन दुकानों पर ग्राहकों की भारी भीड़ देखी गई. इस दौरान कोई एक भी शख्स सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुआ नजर नहीं आया. वहीं, दुकानों पर न तो सैनिटाइजर ही दिखाई दिया और न ही कोई दुकानदार मास्क लगाए हुए दिखाई दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details