अलवर.जिले में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 15 हजार के आस-पास पहुंच चुकी है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जिला स्तर पर कोरोना के आंकड़े जारी नहीं किए जा रहे हैं. ऐसे में अलवर पहुंची मंत्री ममता भूपेश ने कहा कि सरकार पारदर्शिता बरत रही है. जिस दिन मंत्री ने ये दावा किया उसी दिन अलवर और प्रदेश स्तरीय आंकड़ों में बड़ा अंतर नजर आया. अलवर में कोरोना से शनिवार को एक मौत हुई, जबकि स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में मौत को भी शामिल नहीं किया गया.
जिले में कोरोना के कारण लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. कोरोना 10.70 फ़ीसदी की गति से लोगों को संक्रमित कर रहा है. राहत की बात ये है कि 85.13 फीसदी लोग कोरोना को मात भी दे चुके हैं. जिले में अब तक एक लाख 39 हजार 790 लोगों के सैंपल की जांच हुई है. इनमें से अब तक 14 हजार 964 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. शनिवार तक जिले में एक लाख 41 हजार 717 सैंपल ली जा चुके हैं. इनमें से 12 हजार 740 लोग कोरोना को मात देकर नेगेटिव हो चुके हैं.
बता दें कि जिले में करीब 60 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है. शाहजहांपुर कस्बे के 70 वर्षीय सेवानिवृत्त व्याख्याता कि शुक्रवार रात को जयपुर के कोविड हॉस्पिटल में मौत हो गई. जयपुर से आई टीम ने कोविड गाइडलाइन के तहत पीपीई किट पहनकर अंतिम संस्कार प्रक्रिया करवाई.