भिवाड़ी(अलवर). जिले के भिवाड़ी में नागलिया गांव की सुंदर कॉलोनी में स्थानीय युवकों ने महिला की हत्या कर दी. आरोपी ने महिला के उपर डंडे से (woman murdered with a stick) हमला किया. जिसके बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया. परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को लिखित शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस की तरफ से आरोपीयों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मृतका नगीना देवी यूपी निवासी थी. वह अपने पति के साथ रहती थी. उसका पति भिवाड़ी में मजदूरी करता है. पति का किसी बात को लेकर कॉलोनी में रहने वाले स्थानीय युवाओं के साथ सोमवार को विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर हाथापाई हुई. इस दौरान युवक ने अपने साथियों को बुलाया और डंडे से घर के बाहर बैठी नगीना देवी पर हमला कर दिया. घटना में नगीना देवी गंभीर रूप से घायल हो गई. इलाज के लिए उसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.