अलवर.शहर में बेहतर सफाई व्यवस्था के लिए लगातार नगर परिषद की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं. नवनियुक्त सभापति प्रतिदिन वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रही हैं और जरूरी निर्देश दे रही हैं. इन सबके बीच नगर परिषद ने रविवार को ऑटो टिपर से कचरा नहीं उठाने के निर्देश दिए थे. लेकिन इससे होने वाली परेशानी को देखते हुए नगर परिषद ने अपना फैसला वापस ले लिया है.
शहर में सफाई व्यवस्था सबसे बड़ी परेशानी है. शहर में जगह-जगह कचरे के ढेर जमा रहते हैं. जगह-जगह सड़कों पर आवारा पशु जमा रहते हैं व गंदगी के कारण शहर की छवि खराब हो रही है. इन हालातों को देखते हुए नगर परिषद में बनी नई सरकार लगातार सफाई व्यवस्था पर ध्यान दे रही है. नगर परिषद के नवनियुक्त सभापति बीना गुप्ता एक बार का अचानक निरीक्षण कर रही हैं. कई तरीके के बदलाव किए जा रहे हैं.
ऐसे में नगर परिषद ने रविवार को ऑटो टिपर से कचरा नहीं उठाने के निर्देश दिए थे. लेकिन नगर परिषद के इस आदेश का विरोध हुआ. जिसके बाद नगर परिषद ने अपना आदेश वापस लेते हुए रविवार को भी ऑटो टिपर से कचरा उठाने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा 15 से 20 नहीं ऑटो टिपर और मंगवाने के आदेश भी दिए गए हैं. क्योंकि अलवर में पहले 50 वार्ड थे. उनकी संख्या अब बढ़कर 65 हो गई है.