अलवर. सेना की अग्निपथ योजना के विरोध में अलवर के युवा सड़क पर हैं. हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली जयपुर हाईवे पर विरोध (Protesters Blocked Delhi Jaipur Highway) जताया. बहरोड़ से गुजरने वाले हाइवे पर टायरों को पटक कर उनमें आग लगा दी. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव (Stone Pelting On police In Behror) भी किया गया. एक बस में भी आग लगाने की कोशिश की गई. हालात बेकाबू देख पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा. इसके बाद से दिल्ली जयपुर हाईवे पर यातायात का आवागमन बाधित हो गया है.
शनिवार सुबह हजारों की संख्या में युवा दिल्ली जयपुर हाइवे पर पहुंचे. बहरोड़ में युवाओं ने जाम लगा दिया और हाइवे पर आगजनी की. नतीजतन दिल्ली जयपुर हाइवे जाम हो गया. हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार कई किलोमीटर तक लग गई. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवाओं को खदेड़ने का प्रयास किया. इस दौरान कुछ उत्पाती युवाओं ने पुलिस पर पथराव किया और तोड़फोड़ भी की. हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा.
अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन. ये भी पढ़ें- Agnipath scheme protest: राजस्थान के कई जिलों में युवाओं का हंगामा, रेलवे ट्रैक जाम करने की कोशिश...युवाओं ने किया पथराव तो पुलिस ने बरसाए डंडे
पुलिस ने कई बार युवाओं को समझाने का प्रयास किया लेकिन उसका फायदा होता नहीं दिखा. इसके बाद से दिल्ली जयपुर हाइवे सुबह से बंद है. जिससे इस रूट पर सफर करने वाले हजारों लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दोनों तरफ वाहनों में लोग परेशान दिख रहे हैं. 10 से 15 किलोमीटर लंबा जाम लग चुका है. पुलिस ट्रैफिक डायवर्ट करने में लगी है. बहरोड के अलावा अलवर के अन्य हिस्सों में भी आगजनी तोड़फोड़ जैसी घटनाएं देखने को मिल रही हैं.
हाइवे पर की तोड़फोड़ःयुवाओं ने दिल्ली-जयपुर हाइवे पर जमकर तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद हाइवे पर आगजनी शुरू कर दी. युवाओं ने एंबुलेंस को रोकने की कोशिश की गई. आक्रोशित युवाओं ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर युवाओं को खदेड़ दिया. इसके बाद पुलिस की ओर से हाइवे को खाली करवाने का प्रयास किया जा रहा है और भारी जाप्ता मौके पर बुलाया गया. पुलिस फोर्स मौके पर तैनात कर दी गई है. इस दौरान युवाओं ने रोडवेज बस में तोड़फोड़ कर पट्रोल डालकर सीट पर आग लगा दी. लेकिन समय रहते दुकानदारों ने तुरंत पानी डालकर आग काबू पा लिया. बहरोड़ पुलिस ने आधा दर्जन युवाओं को हिरासत में लिया है. अधिकतर युवाओं ने मुंह पर सफेद कपड़े रुमाल बांध रखे थे. रोडवेज बस चालक महेश कुमार ने बताया कि 25-30 युवक लाठी लेकर आए और बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी. इसके बाद पेट्रोल डालकर आग लगाई. लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था. पुलिस ने बताया कि हाइवे जाम करने के मामले में पुलिस ने 23 लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया है. कस्बे में लगे सीसीटीवी कैमरों से हंगामा करने वाले दूसरे युवाओं की पहचान की जाएगी. उसके बाद उनकी गिरफ्तारी की जाएगी.
जोधपुर में पुलिस अलर्ट- देश भर में सेना में भर्ती के लिए घोषित की गई नई योजना अग्निपथ को लेकर बवाल मचा हुआ है. युवाओं के प्रदर्शन हिंसक होते जा रहे हैं. सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है. जोधपुर में भी पुलिस को शनिवार को बड़े प्रदर्शन का इनपुट मिला है, लेकिन किसी ने प्रदर्शन या रैली की अनुमति नहीं ली है. ऐसे में पुलिस ने आज सुबह से ही संभावित प्रदर्शन स्थलों के अलावा रेलवे ट्रैक, विश्वविद्यालय परिसर और अन्य स्थानों पर पुलिस जाप्ता तैनात कर दिया है. डीसीपी खुद लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीसीपी ईस्ट भुवन भूषण यादव ने युवाओं से अपील की है कि वे किसी तरह की सरकारी संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचाए. अगर ऐसा होता है तो उनके विरुद्ध कार्रवाई होती है तो नौकरी में परेशानी होगी.
पढ़ें- Agnipath scheme protest : हिंसक हुआ प्रदर्शन, तेलंगाना में एक की मौत, बिहार के कई जिलों में इंटरनेट बंद, यूपी तक फैला आंदोलन
वापसी पर नजर- शहर में चल रही कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के लिए तीस हजार अभ्यर्थी परीक्षा दे रहे हैं. इनमें ज्यादातर बाहर से आए हुए हैं. पुलिस इसको लेकर भी ज्यादा सतर्क है कि कहीं शाम को वापस जाते समय कोई प्रदर्शन या बवाल नहीं हो. इसके चलते परीक्षा केंद्रों के आसपास भी जवानों की तैनातगी की गई है.
राजाखेड़ा में रोडवेज बस पर पथराव, 9 गिरफ्तार: धौलपुर जिले के राजाखेड़ा कस्बे में शनिवार को युवाओं ने अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं की भीड़ में से कुछ असामाजिक तत्वों ने दिल्ली-राजाखेड़ा रोडवेज बस पर पथराव शुरू कर दिया, जिससे रोडवेज बस के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं, घटना से सवारियों में चीख-पुकार मच गई. पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में कुल 25 आरोपियों को नामजद करते हुए 25-30 अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
अजमेर किशनगढ़ में किया प्रदर्शनःकिशनगढ़ के अजमेर रोड तिलक नगर पुलिया क्षेत्र में छात्र एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे और जाम लगाने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस अधिकारियों ने छात्रों की समझाइश करके उन्हें रवाना कर दिया.
कोटा में अगले 1 महीने के लिए लगाई धारा 144ःकोटा शहर में जिला कलेक्टर हरिमोहन मीणा ने अगले 1 महीने के लिए धारा 144 इजाद कर दी है. कलेक्टर ने इसके लिए जारी किए आदेश में बताया है कि कोटा शहर एसपी केसर सिंह शेखावत और ग्रामीण एसपी कावेंद्र सागर के पत्र के बाद ही उन्होंने यह फैसला लिया है. हालांकि उन्होंने जारी किए गए पत्र में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले समाज कंटकों पर रोक लगाने के लिए धारा 144 लगाने की बात कही है. जिसमें सोशल मीडिया पर आपस में की जा रही टिप्पणी का जिक्र है. यह धारा 19 जून सुबह 6 बजे से 18 जुलाई रात्रि 12 बजे लागू रहेगी.