अलवर. शहर के आकाश हत्याकांड में सोमवार को नया मोड़ आया. पुलिस ने मुख्य आरोपी पवन यादव की महिला मित्र को भी गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, आरोपी पवन को पुलिस ने सोमवार को न्यायालय में पेश कर चार दिन के रिमांड पर लिया है.
हत्याकांड में शामिल अन्य आरोपी की तलाश जारी है. पुलिस पवन से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार भी बरामद कर लिया है. दरअसल अलवर में 9 नवम्बर की रात गर्लफ्रेंड को लेकर हुए झगड़े में पवन यादव ने आकाश असीवाल की गोली मारकर हत्या कर दी थी. वारदात को अंजाम देने के बाद पवन अलवर से फरार होकर गुरुग्राम में अपनी महिला मित्र अन्नू सैनी के पास पहुंचा और उसे पूरा घटनाक्रम बताया.
इसके बाद अन्नू से उसे अपने पास शरण दी और उसे खर्च के लिए अपना एटीएम दे दिया. आरोपी पवन यादव की मदद करने पर पुलिस ने सोमवार को उसकी हरियाणा के फिरोजपुर रहने वाली महिला मित्र अन्नू सैनी को गिरफ्तार कर लिया. अन्नू शादीशुदा है और वह गुरुग्राम में एक मॉल में काम करती है. वहीं, सोमवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी पवन यादव को न्यायालय में पेश किया. जहां से उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है.