अलवर. जिले में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11 हजार से अधिक पहुंच चुका है. सोमवार को जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 11088 दर्ज की गई है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में स्थिति और बिगड़ सकती है, क्योंकि बीते 4 दिनों में 1031 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं मरीजों की संख्या के हिसाब से अगर हम नहीं सुधरे तो आने वाले समय में अस्पतालों में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है.
अलवर में संक्रमितों की संख्या में इजाफा से बढ़ी चिंता... अलवर में कोरोना का प्रभाव तेजी से बढ़ रहा है. जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 11088 हो चुकी है. इनमें से 9107 लोग ठीक भी हो चुके हैं, जबकि 49 लोगों की मौत हो चुकी है. जिले में अब भी 1939 एक्टिव केस हैं, जिनमें से 1726 लोग घर में ही क्वारेंटाइन हैं. 322 नए केस सामने आए हैं. जिले में रिकवरी रेट 82.13 हैं. बीते 4 दिन में 1031 नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. यही हालात रहे तो आने वाले समय में स्थितियां बिगड़ सकती हैं.
यह भी पढ़ें:जयपुर: 18 सितंबर को नहीं, अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में भक्तों के लिए खुल सकते हैं मोती डूंगरी मंदिर के कपाट
इस समय अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में 50 ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत प्रतिदिन मरीजों को पड़ रही है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से राजीव गांधी अस्पताल में नया ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है. उसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलग से ऑक्सीजन सिलेंडर की डिमांड की गई है. ऐसे में आगामी दिनों में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है. राजस्थान के कई जिलों के अस्पतालों में लगातार ऑक्सीजन की कमी देखी जा रही है.
जिले में लगातार बढ़ रहे मरीज... जिले के अन्य क्षेत्रों पर नजर डालें तो अलवर शहर में 3526, भिवाड़ी में 2406, शाजापुर में 349, थानागाजी में 137, बहरोड में 559, बानसूर में 273, किशनगढ़ बास में 682, तिजारा में 882, कोटकासिम में 234, खेड़ली में 329, मुंडावर में 282, रामगढ़ में 669, लक्ष्मणगढ़ में 377, मालाखेड़ा में 278, राजगढ़ में 185, रैणी में 152 जबकि अन्य में 231 मामले अब तक मिले हैं.
यह भी पढ़ें:जोधपुर में कोरोना से मौतों का कारण चिंताजनक
रोजाना लग रहे 50 ऑक्सीजन सिलेंडर...
अलवर के लोड्स अस्पताल और ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज में कोविड केयर सेंटर बनाया गया है. अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल को कोविड फ्री घोषित कर दिया गया है. ऐसे में दोनों जगह पर कोरोना मरीजों के लिए 500 बेड की सुविधा है. लगातार मरीजों की संख्या बढ़ती देख स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आईसीयू में बेड बढ़ाए जा रहे हैं, तो वहीं लोगों को जागरूक करने का काम भी किया जा रहा है. अलवर के लॉट्स कोविड केयर सेंटर राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में प्रतिदिन 50 ऑक्सीजन के सिलेंडर मरीजों के लिए प्रयोग में लाए जा रहे हैं.
राजीव गांधी सामान्य अस्पताल बढ़ी ऑक्सीजन की खपत... स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि अभी तक तो ऑक्सीजन की सप्लाई हो जा रही है, लेकिन अगर यही हाल रहा तो आने वाले समय में समस्या हो सकती है. राजस्थान के कई जिलों में ऑक्सीजन की कमी हो चुकी है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से भिवाड़ी की एक कंपनी को ऑक्सीजन सप्लाई करने के निर्देश दिए गए हैं. लेकिन उसके बाद भी लगातार स्वास्थ विभाग की परेशानी बढ़ रही है. ऐसे में अगर आज कोरोना के मामलों पर रोक नहीं लगाई तो आने वाले समय में ऑक्सीजन की कमी से मरीज की जान जा सकती है.