अलवर.चिकित्सा कर्मी कोरोना वायरस से सीधी जंग कर रहे हैं. इन सबके बीच अलवर के डॉ. कपिल भारद्वाज और उनकी पत्नी लगातार जयपुर के एसएमएस अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का इलाज करने में जुटे हैं. ऐसे में उनका 6 साल का बच्चा अलवर में अपने दादा-दादी के पास है. कपिल की पत्नी डॉ. प्रतिभा शर्मा स्त्री रोग विशेषज्ञ के रूप में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में तैनात हैं.
डॉ. कपिल और उनकी पत्नी एक मां से अपने घर नहीं गए हैं. 16 से 17 घंटे वो हॉस्पिटल में सेवाएं देते हैं. उसके बाद स्टॉफ रूम में ही खाना खाते हैं. कुछ घंटे आराम करने के बाद वापस काम में जुट जाते हैं. अलवर के बुध विहार में डॉक्टर कपिल का घर है. उनके पिता पूर्व जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. हर्ष कुमार शर्मा ने बताया करीब डेढ़ महीने पहले अलवर में माता-पिता से मिलकर उदयपुर गए थे. उसके बाद अचानक कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ा, जब से लगातार दोनों जयपुर में ही मरीजों का इलाज करने में लगे हैं. उनका 5 साल का बेटा अलवर में है. जब भी बेटे को माता-पिता की याद आती है. वो वीडियो कॉल और कॉल करके उनसे बात करता है.