राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: नाना के घर आई 12 साल की बच्ची हुई लापता

अलवर के शिवाजी पार्क थाने में एक बच्ची के लापता होने का मामला दर्ज हुआ है. पुलिस परिजनों के रिपोर्ट पर बच्ची की तलाश कर रही है.

shiva g park thana  aravali bihar thana  12 year old girl missing
12 साल की बच्ची लापता

By

Published : May 16, 2020, 9:14 AM IST

अलवर.शहर के शिवाजी पार्क थाना क्षेत्र के समीप रहने वाले अपने नाना के घर मिलने आई 12 साल की बालिका घर से लापता हो गई. इसको रिश्तेदारों और परिजनों के द्वारा ढूंढने की कोशिश की गई, लेकिन उसके नहीं मिलने के बाद परिजनों ने शिवाजी पार्क थाने पहुंचकर गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

12 साल की बच्ची लापता

अरावली विहार थाना अधिकारी मालीराम ने बताया कि बालिका की तलाश की गई, जिले भर में पुलिस थानों को अलर्ट किया गया है. लेकिन अभी तक बालिका का कोई सुराग नहीं चल पाया है. उन्होंने बताया कि लापता हुई बालिका विमंदित (मंदबुद्धि) है. इस मामले में पुलिस टीम बनाकर बालिका की तलाश कर रही है. थानाधिकारी ने बताया कि लापता हुई बच्ची अपने मां-बाप के साथ रहती है, लेकिन करीब 10 दिनों से अपने नाना के पास रह रही थी, जहां से लापता हुई है.

यह भी पढ़ेंःडूंगरपुर: एक दिन में कोरोना के रिकॉर्ड 21 नए मामले, संक्रमितों का कुल आंकड़ा 36 पहुंचा

परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी 10 दिन पहले अपने नाना के घर छुट्टियों में आई हुई थी. बृहस्पतिवार शाम 4 से से 5 बजे के बीच वह घर के बाहर शौच करने के लिए गई हुई थी. लेकिन जब कुछ समय बाद वापस घर नहीं लौटी तो परिजन उसे घर के बाहर देखने आए तो वह नहीं मिली.

बृहस्पतिवार शाम बाद से लापता हुई है. परिजनों ने बताया कि हमारे द्वारा और हमारे रिश्तेदारों के द्वारा उसको सब जगह ढूंढने का प्रयास किया गया, लेकिन जब बच्ची नहीं मिली तो शाम को पुलिस को सूचना दी गई थी. लेकिन अभी तक बच्ची का सुराग नहीं लग पाया है और बच्ची को 24 घंटे से लापता हुए हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details