अलवर.रेलवे की तरफ से अजमेर मंडल के अजमेर पालनपुर रेलवे खंड में रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है. इसलिए दिमाना मार्वल रेलवे स्टेशन के बीच नॉन इंटरलॉकिंग कार्य होगा. इसलिए 10 जनवरी से 6 फरवरी तक इस मार्ग से गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित रहेंगी.
गाड़ी संख्या 12215 दिल्ली सराय रोहिल्ला बांद्रा टर्मिनल ट्रेन अजमेर चित्तौड़गढ़ बड़ोदरा होकर संचालित होगी. इस ट्रेन का भीलवाड़ा स्टेशन पर ठहराव होगा. गाड़ी संख्या 12216 बांद्रा टर्मिनल दिल्ली सराय रोहिल्ला वड़ोदरा चित्तौड़गढ़ अजमेर संचालित होगी. इसी तरह 19270/19269 पोरबंदर मुजफ्फरनगर पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन अहमदाबाद आनंद गोधरा रतलाम चंदेरिया अजमेर होकर संचालित होगी. इस ट्रेन का चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा और विजयनगर में ठहराव होगा.