बानसूर (अलवर). कस्बे में भी किसान आंदोलन के तहत तीन घंटे चक्का जाम का असर रहा. जहां बानसूर के किसानों ने हरसौरा चौक पर बैठकर बानसूर-अलवर मार्ग पर जाम लगा दिया. बानसूर-अलवर मार्ग पर दोनो ओर वाहनों की कतारें लग गयी.
वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पडा. किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की. किसानों के प्रदर्शन के चलते बानसूर-अलवर मार्ग के दोनों ओर करीब तीन किमी लंबी कतार लग गयी. इससे आने-जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा. बानसूर के किसानों ने सपा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मुकेश यादव और बानसूर विधायक शकुंतला रावत के नेतृत्व में हरसौरा चौक पर बैठकर कोटपूतली-अलवर मार्ग पर जाम लगाया.