राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर : बानसूर में दिखा किसान आंदोलन का असर...चक्का जाम ने थामे वाहनों के पहिए - Central government agrarian law protest Bansur

किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की. किसानों के प्रदर्शन के चलते बानसूर-अलवर मार्ग के दोनों ओर करीब तीन किमी लंबी कतार लग गयी. वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पडा.

किसान आंदोलन बानसूर आंदोलन,  केंद्र सरकार कृषि कानून विरोध बानसूर,  Bansur Chakka Jam,  Alwar Bansoor Farmer Chakka Jam,  Peasant movement bansoor movement,  Central government agrarian law protest Bansur
बानसूर में किसान आंदोलन

By

Published : Feb 6, 2021, 7:25 PM IST

बानसूर (अलवर). कस्बे में भी किसान आंदोलन के तहत तीन घंटे चक्का जाम का असर रहा. जहां बानसूर के किसानों ने हरसौरा चौक पर बैठकर बानसूर-अलवर मार्ग पर जाम लगा दिया. बानसूर-अलवर मार्ग पर दोनो ओर वाहनों की कतारें लग गयी.

बानसूर में किसान आंदोलन के चलते वाहनों की लगी लंबी कतारें

वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पडा. किसानों ने केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की मांग की. किसानों के प्रदर्शन के चलते बानसूर-अलवर मार्ग के दोनों ओर करीब तीन किमी लंबी कतार लग गयी. इससे आने-जाने वाले लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा. बानसूर के किसानों ने सपा पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मुकेश यादव और बानसूर विधायक शकुंतला रावत के नेतृत्व में हरसौरा चौक पर बैठकर कोटपूतली-अलवर मार्ग पर जाम लगाया.

पढ़ें- किसानों के चक्का जाम को राजस्थान कांग्रेस का समर्थन, टोल नाकों पर किसानों के समर्थन में कांग्रेस कार्यकर्ता

बानसूर पुलिस सब इंस्पेक्टर देशराज सिंह के नेतृत्व मे मौके पर मोर्चा संभालने के लिए डटे हुए थे. धरना स्थल पर बानसूर विधायक के समर्थकों ने विधायक के नारे लगाए. जिस पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश यादव ने आपत्ति जाहिर करते हुए कहा कि किसी व्यक्ति विशेष का नारे लगाना गलत बात है. किसान नेता मुसद्दीलाल ने धरनास्थल के समाप्त की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details