अलवर. जिले में अवैध शराब माफिया ने आबकारी टीम के साथ गए एक युवक पर हमला कर दिया. इस घटना में युवक की मौत हो गई, जबकि शराब का एक ठेकेदार घायल है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.
जानकारी के अनुसार, दबिश देने पहुंची आबकारी की टीम पर अवैध शराब माफियाओं ने हमला कर दिया. हमले के दौरान खैरथल आबकारी निरीक्षक और उनकी टीम जान बचाकर भाग गई. वहीं अवैध शराब माफियाओं ने ठेकेदार और उसके साथी को घेर लिया और उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जिसमें मातोर गांव निवासी विक्रम जाट की मौत हो गई. जबकि शराब ठेकेदार विरेंद्र अगवानी गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसका अलवर के राजीव गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
माफियाओं ने चाकू मारकर की युवक की हत्या किशनगढ़ बास डीएसपी ताराचंद ने बताया कि बीती सोमवार की रात करीब 8 बजे पेहल गांव निवासी लाइसेंस धारी शराब ठेकेदार वीरेंद्र अपने साथी विक्रम और खैरथल आबकारी निरीक्षक विजय कुमार के साथ रानोढ़ गांव में अवैध शराब की बिक्री की शिकायत के बाद दबिश देने के लिए गए थे. इस दौरान आबकारी टीम और शराब ठेकेदार को देख अवैध शराब माफिया ओमप्रकाश, सत्येंद्र और उनके आधा दर्जन साथियों ने हमला कर दिया.
पढ़ें-बारां: पैसे के लेनदेन को लेकर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट
हमले के बाद आबकारी निरीक्षक और उनकी टीम जान बचाकर भागने में कामयाब हो गई. जबकि विक्रम और वीरेंद्र से झड़प होने के बाद माफियाओं ने उन पर चाकू से हमला कर दिया. जिसमें विक्रम जाट की मौत हो गई. जबकि विरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने ततारपुर थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है. जिसके आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.