अलवर. जिले में ताबड़तोड़ क्राइम हो रहा है. हाल ही में थानागाजी के नारायणपुर में एक छठी कक्षा की छात्रा के साथ स्कूल के प्रबंधक और अध्यापकों ने गैंगरेप किया. सरिस्का के टहला क्षेत्र में अवैध खनन कर रहे अवैध खनन माफियाओं ने एक बॉर्डर होमगार्ड पर गाड़ी चढ़ा दी. जिसमें बॉर्डर होमगार्ड की मौत हो गई.
बानसूर में हत्या के मुख्य आरोपी को खुलेआम गोली मार दी गई. इस घटना में व्यक्ति की मौत हो गई. तो वहीं तिजारा क्षेत्र में टोल प्लाजा पर हथियार बंद बदमाशों ने फायरिंग कर लूटपाट की. इसके अलावा जिले में जगह-जगह घटनाओं का दौर चल रहा है. इस बीच जयपुर जोन के आईजी एस सेंगथिर अलवर पहुंचे.
आईजी एस सेंगथिर का अलवर दौरा इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि अलवर क्राइम फ्रॉम जिला है. यहां आए दिन बड़ी घटनाएं होती हैं. कोरोना काल के बीच लगातार हो रही घटनाओं पर पुलिस काम कर रही है. यह समय पुलिस के लिए चुनौती भरा है.
पढ़ेंःअलवर: तिजारा टोल बूथ पर फायरिंग कर बदमाशों ने बेखौफ होकर लूट को दिया अंजाम
उन्होंने सभी घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि लगातार बदमाशों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. यह समय पुलिस के लिए चुनौती भरा है. क्योंकि सीमाओं पर लगातार चौकसी चल रही है. इंटरेस्ट रेट सीमाओं पर कई जगह पर जांच पड़ताल चल रही है. ऐसे में भारी पुलिस बल तैनात है. तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल में लगातार पुलिस पर कंटेनमेंट जोन सहित अन्य काम बढ़ रहा है. कहीं ना कहीं क्राइम के मामलों का निस्तारण करने का भी पुलिस की तरफ से प्रयास किया जा रहा है. पुलिस टीमें लगातार मामलों की जांच पड़ताल में लगी हुई है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.