राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर जोन के आईजी पहुंचे अलवर, कहा- पेंडिंग मामलों का होगा निस्तारण - अलवर पुलिस न्यूज

जयपुर जोन के आईजी एस सेंगाथिर गुरुवार को निरीक्षण के लिए अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया व अलवर में बढ़ते हुए क्राइम को कम करने के लिए पुलिस के आला अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने अलवर में महिलाओं को पहले से ज्यादा सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही.

Alwar Police News, अलवर न्यूज
जयपुर जोन के आईजी ने अलवर पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

By

Published : Dec 13, 2019, 3:12 AM IST

अलवर. जिले में बढ़ते हुए क्रेन के ग्राफ को देखते हुए जयपुर जोन के आईजी एस सेंगथिर गुरुवार को अलवर पहुंचे. उन्होंने अलवर पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया. इस दौरान अलवर शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों के बारे में विस्तार से अलवर पुलिस अधीक्षक से चर्चा की. इस दौरान पुलिस के अन्य आला अधिकारी भी मौजूद रहे.

जयपुर जोन के आईजी ने अलवर पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया

एस सेंगथिर ने कैमरों की मदद से शहर में बढ़ते हुए क्राइम पर कंट्रोल रखने की योजना बनाने के निर्देश दिए व कई अन्य तकनीक के माध्यम से बदमाशों को पकड़ने की बात कही. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोगों को कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. कैमरे लगने का काम अलवर में तेजी से चल रहा है. अलवर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस की नजर बनी हुई है.

पढ़ें- उदयपुर में पुलिस ने डकैती की योजना बना रहे 5 बदमाशों को किया गिरफ्तार

पत्रकारों से बातचीत में आईजी ने कहा कि अलवर में पेंडिंग मामलों के निस्तारण के लिए जिले के पुलिस अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए गए हैं. जल्द से जल्द पुराने मामलों का निपटारा करने का कहा गया है. उन्होंने कहा कि महिलाओं को पहले से ज्यादा बेहतर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए पुलिस की तरफ से प्रयास किए जा रहे हैं. अलग से योजना बनाकर महिलाओं को और सुरक्षा उपलब्ध कराई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details