अलवर. जिले के बड़ौदा मेव थाना क्षेत्र में दलित युवक से मारपीट की घटना का निरीक्षण करने के लिए मंगलवार को जयपुर रेंज आईजी हवा सिंह घुमरिया घटना स्थल पर पहुंचे. मौके पर जाकर आईजी ने प्रत्यक्षदर्शियों से बात की, लेकिन आईजी पीड़ित के गांव न जाकर पीड़ित के परिजनों को थाने में बुलाकर पूछताछ की. आईजी ने कहा कि घटना के हर तथ्य की जांच की जा रही है, दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
बड़ौदा मेव थाना क्षेत्र में गत दिनों दलित युवक के साथ लाठी-डंडों से मारपीट के बाद युवक की मौत के मामले में मंगलवार को आईजी जयपुर रेंज हवा सिंह घुमरिया ने घटनास्थल मीना का बास का मौका मुआयना कर निरीक्षण किया. इस दौरान आईजी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन लाल मीणा, लक्ष्मणगढ़ डीएसपी राजेश शर्मा, बड़ौदामेव थानाधिकारी भी मौजूद रहे. आईजी ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया लेकिन वे पीड़ित के गांव नहीं गए. पीड़ित के परिजनों को थाने ही बुला कर पूछताछ की.
पढ़ें:अलवर में एक बार फिर मॉब लिंचिंग, दलित किशोर के साथ लाठी-डंडों से मारपीट...इलाज के दौरान तोड़ा दम
बड़ौदामेव थाना क्षेत्र में मोटर साइकिल से एक बच्ची के भिड़ने पर उसके परिवार के लोगों ने भरतपुर के भटपुरा निवासी मोटरसाइकिल सवार योगेश पुत्र ओमप्रकाश को 15 सितम्बर को लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया. घायल योगेश ने जयपुर SMS अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा दिया. मृतक के परिवार को न्याय नहीं मिलने पर डेड बॉडी को रोड पर रख ग्रामीण व हिन्दू संगठन के लोगों ने बड़ौदामेव के पास अलवर-भरतपुर रोड पर जाम लगा दिया था.
आईजी हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि घटनास्थल से जो साक्ष्य मिल रहे हैं और प्रत्यक्षदर्शियों से भी बात की है. घटनास्थल का निरीक्षण भी किया है. हम सारे एंगल से जांच कर रहे हैं. आईजी का कहना है कि जो भ्रांतियां चल रही हैं फिलहाल यह उस तरह का घटनाक्रम नहीं लग रहा है लेकिन हर पहलुओं की जांच की जा रही है.
पढ़ें:काकरी डूंगरी उपद्रवः मामले का मुख्य आरोपी बनवारीलाल जयपुर से गिरफ्तार
IG ने क्षेत्रवासियों से की अपील