अलवर. जिला कलेक्टर के रूप में डॉ जितेंद्र कुमार सोनी ने मंगलवार शाम को पदभार ग्रहण (Jitendra Kumar Soni took charge as Alwar district collector) किया. इस दौरान जिले के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे. नए जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी ने कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान निकालने के प्रयास किए जाएंगे. जनप्रतिनिधियों के सहयोग से जिले की प्रमुख समस्याओं पर काम किया जाएगा.
राज्य सरकार ने अलवर जिला कलेक्टर को बदला है. आईएएस शिवप्रसाद नकाते को केवल 76 दिन अलवर जिले में काम करने का मौका मिला है. अलवर में नए कलेक्टर के रूप में डॉ जितेंद्र कुमार सोनी को लगाया गया है. जितेंद्र कुमार सोनी ने मंगलवार शाम करीब 5 बजे अलवर कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर का चार्ज लिया. इस दौरान जिले के एसडीएम, एडीएम और अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
आईएएस डॉ जितेंद्र सोनी का बयान पढ़ें:अलवर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया की बढ़ी मुश्किलें, आपदा अधिनियम के तहत दर्ज हुई FIR
जिला कलेक्टर जितेंद्र कुमार ने कहा केंद्र सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का फायदा आम आदमी को मिले, इसके प्रयास किए जाएंगे. जिले के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाएं पहुंचे. इसके लिए योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाएगा. सरकारी सिस्टम को और बेहतर करने के प्रयास किए जाएंगे. अलवर जिला सीमावर्ती जिला है. इसलिए कानून व्यवस्था की भी समस्या रहती है. उस पर भी ध्यान दिया जाएगा.
जनप्रतिनिधियों से मिलकर विकास की योजनाएं तैयार की जाएंगी: उन्होंने कहा कि अलवर जिला बड़ा है. जिले की सीमा उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लगी हुई है. इसलिए आए दिन यहां कई तरह के विवाद सामने आते हैं. अन्य राज्यों के जिलों से कोऑर्डिनेशन करके समस्याओं का समाधान किया जाएगा. लोगों की पुरानी पेंडेंसी को दूर किया जाएगा. साथ ही जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर जिले के विकास के लिए योजना तैयार की जाएंगी. जिला मुख्यालय पर अपनी समस्या लेकर आने वाले लोगों की समस्याओं का तुरंत समाधान हो, इसके लिए मॉनिटरिंग व्यवस्था बेहतर की जाएगी. साथ ही प्रशासनिक सिस्टम को भी मजबूत करने के प्रयास किए जाएंगे.