बहरोड (नीमराणा). घीलोट ओधोगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों से डंपर में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग लगते ही डम्फर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.
पानी के टैंकर से बुझाई आग
बहरोड (नीमराणा). घीलोट ओधोगिक क्षेत्र में बुधवार सुबह अज्ञात कारणों से डंपर में अचानक आग लग जाने से हड़कंप मच गया. आग लगते ही डम्फर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई.
पानी के टैंकर से बुझाई आग
आग की सूचना मिलते ही घीलोट के आस पास में रहने वाले लोगों ने अपने तरीके से आग बुझाई. लेकिन तब तक डंपर का केबिन पूरी तरह से जलकर राख हो गया. वहीं चालक ने बताया की डंपर में मिट्टी ले जा रहा था. तभी ओधोगिक क्षेत्र में पहुचने पर डंपर के केबिन में शार्ट शर्किट से आग लग गई. मौके पर मौजूद लोगों ने पानी के टैंकर से आग बुझाई.
यह भी पढ़ें - ठाणे: इमारत के बिजली मीटर वाले कमरे में आग लगी, 17 परिवारों को बाहर निकाला गया
समय पर नहीं पहुंच पाते दमकल वाहन
बता दें कि रिक्को शाहजहाँपुर व नीमराणा में दमकलें होने के कारण समय पर नहीं पहुंच पाती हैं. जिसके चलते आग से काफी नुकसान हो जाता है. लेकिन रिक्को के अधिकारी व ओधोगिक क्षेत्र मोन बना रहता है. करीब दो महीने पहले नीमराणा के रिक्को क्षेत्र में एक कंपनी में आग लगने के बाद नीमराणा की दमकलें खराब होने के कारण पूरी कंपनी जलकर राख हो गई थी.