अलवर.जहां पूरा देश लॉकडाउन में है, वहीं अलवर में चोरी-छिपे शराब खूब बेची जा रही है. अलवर के कोतवाली थाना पुलिस ने सोमवार देर रात लॉकडाउन के दौरान प्रतिबंध के बावजूद भी होटल से महंगी शराब बेचते हुए होटल के कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. साथ ही 15 बोतल महंगी शराब और नकदी बरामद की है. इस महंगी शराब की कीमत बाजार में 37 हजार रुपए से अधिक की बताई जा रही है.
अलवर कोतवाल अध्यात्म गौतम ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सूचना मिली थी कि कुछ होटलों में शराब बेची जा रही है और इस कार्य में उनके होटल कर्मचारी लिप्त हैं. पुलिस ने सूचना के आधार पर अलवर के बीचो-बीच स्थित अंकुर होटल पर कार्रवाई करते हुए कर्मचारी मनीष रावत को गिरफ्तार कर लिया.