अलवर. जिले में होमगार्ड भर्ती प्रक्रिया 4 दिसंबर तक चलेगी. 18 नवंबर से शुरू हुई भर्ती प्रक्रिया में रोजाना बड़ी संख्या में युवा भर्ती के लिए दौड़ लगा रहे हैं. शारीरिक दक्षता में पास होने वाले युवाओं को दौड़ में शामिल किया जाता है. तय समय पर दौड़ पूरी करने वाले युवाओं को होमगार्ड में भर्ती (Home guard recruitment) होने का मौका मिल रहा है. लड़कों के बाद लड़कियों की भी भर्ती होमगार्ड में की जाएगी. लड़कियों के लिए निर्धारित मानक लड़कों से अलग है.
अलवर के गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र के उप केंद्र नीमराणा और भिवाड़ी क्षेत्र के लिए होमगार्ड भर्ती (Home guard recruitment) की प्रक्रिया पुलिस लाइन में चल रही है. बड़ी संख्या में युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं. इसमें प्रतिदिन 1700 से 1800 युवा भर्ती में शामिल होने के लिए आ रहे हैं. प्रतिदिन सुबह 7 बजे से युवाओं को भर्ती स्थल पर प्रवेश दिया जाता है. इसके बाद सुबह 9 बजे और अंतिम बार सुबह 11 बजे प्रवेश दिया जाता है.
पढ़ें- नई भर्ती का विरोध कर रहे होमगार्ड जवान, कहा-साल में महज 4 महीने ही रोजगार, स्टे के बावजूद हो रही है भर्ती
प्रवेश पत्र देखने के बाद युवाओं की हाइट, चेस्ट और अन्य निर्धारित शारीरिक नापतोल किया जाता है. उसमें पास होने वाले युवाओं को दौड़ में शामिल होने का मौका मिलता है. यह पूरी जांच प्रक्रिया आधुनिक मशीनों से की जाती है. हाइट चैक करने के लिए विशेष सेंसर की मशीन काम में ली जा रही है. इसी तरह से सीने की नाप तोल करते समय अभ्यार्थी को 5 सेंटीमीटर चेस्ट फुलाना पड़ता है. तुरंत ही इसका परिणाम जारी किया जाता है. अगर कोई अभ्यार्थी अपने परिणाम से संतुष्ट नहीं हैं तो उच्च अधिकारियों के सामने अपील कर सकते हैं. उसको एक मौका मिलता है. दौड़ में शामिल होने वाले युवाओं को 3 मिनट 40 सेकंड में 1 किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.
प्यारेलाल कमांडेंट होमगार्ड 1700 से ज्यादा युवा प्रतिदिन भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं
दौड़ के ट्रैक पर कैमरे लगे हुए है. भर्ती प्रक्रिया में किसी भी तरह की गड़बड़ी इसमें नहीं हो सकती है. दौड़ पूरी होते ही तुरंत परिणाम जारी किया जाता है. पास होने वाले अभ्यार्थी के दस्तावेज चेक होते हैं. होमगार्ड के कमांडेंट प्यारेलाल ने बताया कि लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग भर्ती के मापदंड निर्धारित किए है. उसी के अनुसार भर्ती प्रक्रिया की जा रही है. पहले दिन 600 से ज्यादा युवकों ने भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लिया. करीब 1700 से ज्यादा युवा प्रतिदिन भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो रहे हैं. सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक यह पूरी भर्ती प्रक्रिया चल रही है. 4 दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया चलेगी. युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. जिलेभर से बड़ी संख्या में युवा होमगार्ड में भर्ती होने के लिए पहुंच रहे हैं.