राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: प्रदेश सरकार के एक साल पूरे होने पर उच्च शिक्षा मंत्री ने बताई आगामी कार्य योजना

मत्स्य विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान मंत्री ने प्रदेश सरकार के एक साल पूरा होने पर कहा कि सरकार प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. साथ ही मंत्री भाटी ने कहा कि जल्द ही राजस्थान देश के बेहतर शिक्षित राज्य में शामिल हो सकेगा.

भंवर सिंह भाटी, Bhanwar Singh Bhati
भंवर सिंह भाटी

By

Published : Dec 18, 2019, 8:45 PM IST

Updated : Dec 18, 2019, 9:11 PM IST

अलवर. गहलोत सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्धियां गिनाई जा रही है. इस बीच अलवर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री भंवरलाल भाटी ने सरकार की आगामी कार्य योजना साझा की. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि लगातार सरकार प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रयास कर रही है. इसके तहत हाल ही में अलवर सहित प्रदेश भर में नए कॉलेज खोले गए हैं. साथ ही गांव में भी सभी को शिक्षा मिल सके इसके लिए लगातार पांच साल तक प्रयास किए जाएंगे.

उच्च शिक्षा मंत्री से खास बातचीत

उन्होंने कहा कि 1 साल पहले जनता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सेवा का मौका दिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी विभाग आम जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए काम कर रहे हैं. वहीं, उच्च शिक्षा का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि सीएम गहलोत ने कहा था कि गांव के अंतिम छोर में रहने वाला युवक जिसकी आर्थिक स्थिति शहर में पढ़ने लायक नहीं है, उसको भी कॉलेज की बेहतर शिक्षा मिले. इसी कार्य योजना के आधार पर लगातार सरकार काम कर रही है.

शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां

मुख्यमंत्री ने अलवर से ही प्रदेश भर में 50 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही थी. जिसके बाद सभी जगहों पर मेडिकल कॉलेज खोल दिए गए. मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि इन सभी कॉलेजों में करीब 10 हजार बच्चों ने प्रवेश लिया है और उनको शिक्षा मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह 50 कॉलेज उन लोगों के लिए काफी बेहतर व कारगर साबित होंगे, जो लोग शहर में आकर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं.

मंत्री ने शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां गिनाई

इसी तरह से अगर बालिका शिक्षा की बात करें तो प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालिका शिक्षा को निशुल्क करते हुए प्रदेश में बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 300 सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाली सभी बालिकाओं को अब फीस नहीं देनी पड़ती है. इसके अलावा प्रदेश में 10 नए बालिका कॉलेज खोले गए हैं.

उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की ओर से शुरू किए गए पत्रकारिता विश्वविद्यालय और डॉ. बी आर अंबेडकर विद्यालय को भी सरकार ने फिर से शुरू कर दिया है. मंत्री भाटी ने प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि सरकार की तरफ से प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है. इससे विज्ञान वर्ग के युवाओं को काफी फायदा होगा.

'बेहतर शिक्षित राज्य में शामिल होगा राजस्थान'

उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के माध्यम से युवाओं को रोजगार के साथ ही नई दिशा भी मिलती है. प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच युवाओं को खुद के पैरों पर खड़ा करना और उसको तकनीकी रूप से समृद्ध बनाना है. जिससे युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सके. उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा कि जल्द ही राजस्थान देश के बेहतर शिक्षित राज्य में शामिल हो सकेगा.

अलवर में मेडिकल कॉलेज पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि ESIC का जो मेडिकल कॉलेज का भवन बनकर तैयार है, उसमें जल्द ही मेडिकल कॉलेज शुरू होगा. साथ ही प्रदेश सरकार की घोषणा के हिसाब से एक मेडिकल कॉलेज अलग से तैयार होगा. जिसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है. उन्होंने अलवर विश्वविद्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय में सभी संसाधन पूरे किए जाएंगे और रिक्त पदों को भरा जाएगा. अलवर का मत्स्य विश्वविद्यालय प्रदेश ही नहीं देश में भी अपनी विशेष पहचान रखेगा.

'युवाओं को मिलेगी तकनीकी शिक्षा'

मंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से समृद्ध करने के लिए सरकार ने RSRDC के साथ एक MOU साइन किया है. इसके तहत प्रदेश के 150 कॉलेजों को जोड़ा गया है. जिनमें तकनीकी शिक्षा युवाओं को दी जाएगी.

मंत्री ने कहा युवाओं को मिलेगी तकनीकी शिक्षा

जिससे युवाओं को बेहतर रोजगार मिल सके. इन कॉलेजों में 39 तरह के कोर्स युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए चलाई जाएंगे. मंत्री भंवर सिंह भाटी ने बताया कि शुरुआत में 7 हजार 500 युवाओं को इन कोर्सो में प्रवेश दिया गया है.

Last Updated : Dec 18, 2019, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details