अलवर. गहलोत सरकार के एक साल पूरा होने पर प्रदेश सरकार की तरफ से उपलब्धियां गिनाई जा रही है. इस बीच अलवर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री भंवरलाल भाटी ने सरकार की आगामी कार्य योजना साझा की. ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में उन्होंने कहा कि लगातार सरकार प्रदेश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए प्रयास कर रही है. इसके तहत हाल ही में अलवर सहित प्रदेश भर में नए कॉलेज खोले गए हैं. साथ ही गांव में भी सभी को शिक्षा मिल सके इसके लिए लगातार पांच साल तक प्रयास किए जाएंगे.
उन्होंने कहा कि 1 साल पहले जनता ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सेवा का मौका दिया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी विभाग आम जनता को बेहतर सेवाएं देने के लिए काम कर रहे हैं. वहीं, उच्च शिक्षा का जिक्र करते हुए मंत्री ने कहा कि सीएम गहलोत ने कहा था कि गांव के अंतिम छोर में रहने वाला युवक जिसकी आर्थिक स्थिति शहर में पढ़ने लायक नहीं है, उसको भी कॉलेज की बेहतर शिक्षा मिले. इसी कार्य योजना के आधार पर लगातार सरकार काम कर रही है.
शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धियां
मुख्यमंत्री ने अलवर से ही प्रदेश भर में 50 नए मेडिकल कॉलेज खोलने की बात कही थी. जिसके बाद सभी जगहों पर मेडिकल कॉलेज खोल दिए गए. मंत्री भंवर सिंह ने कहा कि इन सभी कॉलेजों में करीब 10 हजार बच्चों ने प्रवेश लिया है और उनको शिक्षा मिल रही है. उन्होंने कहा कि यह 50 कॉलेज उन लोगों के लिए काफी बेहतर व कारगर साबित होंगे, जो लोग शहर में आकर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं.
इसी तरह से अगर बालिका शिक्षा की बात करें तो प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बालिका शिक्षा को निशुल्क करते हुए प्रदेश में बेहतर कार्य किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 300 सरकारी कॉलेजों में पढ़ने वाली सभी बालिकाओं को अब फीस नहीं देनी पड़ती है. इसके अलावा प्रदेश में 10 नए बालिका कॉलेज खोले गए हैं.
उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार की ओर से शुरू किए गए पत्रकारिता विश्वविद्यालय और डॉ. बी आर अंबेडकर विद्यालय को भी सरकार ने फिर से शुरू कर दिया है. मंत्री भाटी ने प्रदेश सरकार की योजनाओं को बताते हुए कहा कि सरकार की तरफ से प्रत्येक जिले में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा है. इससे विज्ञान वर्ग के युवाओं को काफी फायदा होगा.