अलवर: जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलवर सिकंदरा मेगा हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया, और मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंपने की प्रक्रिया कर रही है.
जानकारी के अनुसार मृतक असरु खान पुत्र चांदमल उम्र 25 साल निवासी भेडोली थाना मालाखेड़ा का रहने वाला था. वह ट्रक पर ड्राइविंग का काम करता था. आज सुबह ही वह ट्रक से वापस अलवर लौट था. उसने ट्रक को अलवर के ट्रांसपोर्ट नगर में खड़ा कर बाइक से अपने गांव भड़ोली मालाखेड़ा जा रहा था. तभी जयंती फैक्ट्री के सामने बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी.