राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

रतिराम आत्महत्या मामल: की उच्चस्तरीय जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग - Etv Bharat न्यूज़

रतिराम जाटव की आत्महत्या का मामला सुर्खियों में है. बहुजन समाज पार्टी से जुड़े सभी विधायकों ने इस मामले में शुक्रवार को पहले डीजीपी और फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ ही दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

awar, ratiram suicide, strict action, culprits

By

Published : Aug 17, 2019, 9:47 AM IST

जयपुर. भिवाड़ी के टपूकड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस की कार्यशैली से आहत पीड़ित पिता रतिराम जाटव की आत्महत्या का मामला सुर्खियों में है. बहुजन समाज पार्टी से जुड़े सभी विधायकों ने इस मामले में शुक्रवार को पहले डीजीपी और फिर सीएम अशोक गहलोत से मुलाकात की. मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ ही दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की.

बहुजन समाज पार्टी से जुड़े सभी विधायकों ने की इंसाफ की अपील

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान बहुजन समाज पार्टी से जुड़े विधायकों ने पहलू खान प्रकरण में आए सेशन कोर्ट के निर्णय को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा की. साथ ही यह भी कहा कि पुलिस की ओर से लापरवाही के चलते इस मामले में दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो पाई. हालांकि मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार जल्द ही इस मामले में उच्च न्यायलय में अपील करेंगी.

पढ़ें:जयपुर मेयर के टिकट की रेस में कांग्रेस नेताओं ने की लॉबिंग तेज....लंबी है लिस्ट

मुख्यमंत्री ने दिया आश्वासन

अलवर के भिवाड़ी क्षेत्र में अपने पुत्र हरीश जाटव के हत्यारों पर कार्रवाई न होने से आहत पीड़ित पिता रतिराम के आत्महत्या मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. ऐसे में मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा. उस पर सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी. स्थानीय विधायक संदीप यादव ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया. साथ ही कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच करवा रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details