अलवर.शहर में बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही थी. दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक हो गया था. ऐसे में लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसी दौरान रविवार को सुबह अचानक मौसम में बदलाव हुआ और हल्की बूंदाबांदी हुई. उसके बाद अचानक बादल छाए और शहर के कई हिस्से में रविवार दोपहर बाद तेज बारिश हुई.
अलवर के बानसूर, बहरोड़, नीमराना सहित कई विधानसभा क्षेत्र के गांव में ओलावृष्टि हुई है. इससे किसानों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. खेत में पड़ी किसान की फसल खराब हो गई. तो वहीं मंडियों में भी रबी फसल पानी में भीगी हुई दिखाई दे रही है. अचानक मौसम में हुए बदलाव से तापमान में 4 से 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जा रही है.
पढ़ेंःप्रदेश में बदला मौसम का मिजाज, कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि
मौसम विभाग की तरफ से लगातार बारिश की चेतावनी की जा रही थी. अलवर सहित राजस्थान के कई जिलों को मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. इसके तहत लगातार इसका असर देखने को मिला. तापमान में हो रहे बदलाव से भीषण गर्मी से राहत मिली लेकिन डॉक्टरों की मानें तो यह मौसम लोगों को बीमार कर सकता है. इसलिए बच्चों के बुजुर्गों को खास सावधानी बरतने की आवश्यकता रहेगी.