अलवर. देश में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव बढ़ रहा है. तेजी से कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. विश्व में महाशक्ति कहे जाने वाले देश भी कोरोना के आगे पस्त हो चुके हैं. वहीं, कोरोना से डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी और पत्रकार सीधी जंग लड़ रहे हैं.
ऐसे में इन लोगों को संक्रमित लोगों के संपर्क में आते समय क्या सावधानी बरतनी चाहिए, इसके बारे में ईटीवी भारत में पहली बार पड़ताल की. इस बारे में स्वास्थ विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु सक्सेना से खास बातचीत की गई. डॉ. हिमांशु का कहना है, कि वैसे तो सभी वायरस संक्रमित होते हैं और कुछ का प्रभाव कम होता है. कोरोना नया वायरस है, इसलिए इसके बारे में लोगों के साथ डॉक्टर और विशेषज्ञ को भी खास जानकारी नहीं है. इसलिए थोड़ी परेशानी का सामना शुरुआती दौर में करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा, कि इस वायरस के सीधे संपर्क में आने वाले लोगों को खास सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. एक बार मास्क पहनने के बाद बार-बार उसे हाथ से एडजेस्ट ना करें, ना ही हटाए. पीपी किट पहनते समय और पीपी किट को समय पूरा होने के बाद उसे खोलते समय खास सावधानी बरतने की आवश्यकता होनी चाहिए.