राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर सरस डेयरी पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम, पहले ही खाली हो गए दूध के टैंकर - alwar latest news

सरस डेयरी में आने वाले दूध टैंकरों के दूध में गड़बड़ी का इनपुट स्वास्थ्य विभाग को मिला था. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार तड़के 4 बजे अचानक सरस डेयरी पहुंची, लेकिन उससे पहले ही डेयरी में पहुंचे सभी टैंकरों का दूध खाली कर दिया गया. केवल एक टैंकर में दूध मिला जिसका सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिया है और जांच पड़ताल इस संबंध में शुरू कर दी गई है.

Alwar Saras Dairy, alwar latest news
अलवर सरस डेयरी

By

Published : Sep 24, 2021, 10:34 AM IST

अलवर.सरस डेयरी के दूध में गड़बड़ी की लंबे समय से शिकायतें मिल रही थी. अलवर के बहरोड़ और अन्य क्षेत्रों में दूध में मिलावट करने के मामले भी सामने आ रहे हैं. ऐसे में मिले इनपुट के आधार पर स्वास्थ्य विभाग की टीम शुक्रवार तड़के 4 बजे डेयरी परिसर में पहुंची. वहां स्वास्थ्य विभाग की टीम को करीब 13 दूध के टैंकर मिले, जिनमें 12 टैंकर खाली थे और केवल एक टैंकर में दूध था.

पढ़ें- Weather Forecast: राजस्थान में आज भी जारी रहेगा भारी बारिश का दौर, 14 जिलों के लिए Yellow Alert जारी

स्वास्थ्य विभाग को जिस टैंकर में दूध मिला वह टैंकर बहरोड़ क्षेत्र से डेयरी पहुंचा था. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब में भेजे हैं. साथ ही डेयरी प्रशासन की तरफ से भी दूध के सैंपल लिए गए हैं. मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी मीणा ने बताया कि टैंकर में मिले दूध के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए गए हैं. वहीं, डेयरी प्रशासन की तरफ से भी दूध की जांच पड़ताल की जा रही है.

मीणा ने बताया कि डेयरी के दूध में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अचानक टैंकरों की जांच पड़ताल की. उन्होंने कहा कि अगर दूध में गड़बड़ी मिलती है तो इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, अलवर सरस डेयरी का दूध दिल्ली और एनसीआर में भी सप्लाई होता है. गुड़गांव, फरीदाबाद, नोएडा, दिल्ली कैंट, दिल्ली सहित आसपास के शहरों में जाता है. दिल्ली कैंट में सेना को भी अलवर से दूध सप्लाई होता है. ऐसे में अलवर के दूध की खासी डिमांड रहती है और अलवर के दूध की खास पहचान है. लेकिन कुछ समय से दूध में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दूध की जांच पड़ताल शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details