राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हर जिले को मजबूत करने में जुटा स्वास्थ्य विभाग, अलवर में भी बदलाव जारी - स्वास्थ्य विभाग में खाली पद

कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव के बीच प्रदेश सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार कई तरह के बदलाव कर रहा है. हर जिले को मजबूत करने के लिए लगातार खाली पदों को भरा जा रहा है. संविदा पर चल रहे लोगों को स्थाई करने की प्रक्रिया जारी है. इन सबके बीच अलवर में कई सीएचसी और पीएचसी खोले गए है, साथ ही नए पद सृजित किए गए हैं. इसका फायदा सीधा मरीजों को मिलेगा.

अलवर न्यूज़, Health department is changing
अलवर में स्वास्थ्य विभाग कर रहा बदलाव

By

Published : Apr 30, 2020, 2:01 PM IST

अलवर.प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस का प्रभाव पड़ रहा है. आए दिन नए पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ और अन्य स्वास्थ्य कर्मी कोरोना से सीधी जंग करते हुए नजर आ रहे हैं. सरकार भी इसको लेकर खासी गंभीर है. सरकार व स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी जिलों को मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग में खाली पदों को भरा जा रहा है. स्वास्थ्य तंत्र में कई बदलाव किए गए हैं.

पढ़ें:राजस्थान : पूर्व न्यायाधीश ने लिखी कोरोना योद्धाओं के सम्मान में यह कविता

अलवर में 12 नई सीएचसी, पीएचसी और सब सेंटर खोले गए हैं. कुछ सीएचसी को सीएससी में क्रमोन्नत किया गया है. इसके अलावा अलवर में 23 नए पद सृजित किए गए हैं. इसमें एक एमओ, 2 एसएमओ, एक प्रथम श्रेणी नर्सिंगकर्मी और द्वितीय श्रेणी नर्सिंग कर्मी के 7 पद सहित कुल 23 पद हैं.

पढ़ें:राजस्थान के 3 युवकों की ईटीवी भारत के जरिए सरकार से घर वापसी की गुहार

इसके अलावा सरकार सरकार में प्रशासन की तरफ से कई अन्य तरह के भी बदलाव किए जा रहे हैं. अलवर के एफबीएनसी वार्ड में नए रेडियंट वार्मर भेजे गए हैं. अस्पताल में जांच लैब शुरू करने की भी प्रक्रिया चल रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अलवर में सबसे पहले जांच लैब शुरू करने की बात कही थी. ऐसे में अलवर में जांच की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग में सरकार की तरफ से अलवर सहित प्रदेश के सभी जिलों में कई नए सिस्टम तैयार किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details