राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

कैंसर व अन्य गंभीर बीमारी के मरीजों को अस्पताल में मिलेगा इलाज, स्वास्थ्य विभाग ने जिला अस्पतालों को दिए निर्देश - अलवर जिला अस्पताल

कोरोना वायरस के चलते अलवर सहित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर व अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा था. जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला अस्पताल के प्रभारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.

Health Department Instructions, राजस्थान स्वास्थ्य विभाग
कैंसर व अन्य गंभीर बीमारी के मरीजों को अस्पताल में मिलेगा इलाज

By

Published : Apr 3, 2020, 10:51 AM IST

अलवर. कोरोना वायरस के चलते अलवर के सामान्य अस्पताल सहित प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों के मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा था. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. कैंसर व अन्य गंभीर बीमारी के मरीजों को अस्पताल में बेहतर इलाज मिलेगा. मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश के सभी जिला अस्पताल और मेडिकल अस्पताल के प्रभारियों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं.

कैंसर व अन्य गंभीर बीमारी के मरीजों को अस्पताल में मिलेगा इलाज

अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में प्रतिदिन 4000 मरीजों की ओपीडी रहती है. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए अलवर सहित पूरे प्रदेश के सभी जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में गंभीर बीमारी के मरीजों को बेहतर इलाज नहीं मिल रहा था. मरीज खासे परेशान हो रहे थे. सभी डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ केवल पूर्ण संक्रमण और कोरोना संदिग्ध मरीजों का इलाज करने में लगे हुए हैं. ऐसे में अन्य गंभीर बीमारी के मरीजों को होने वाली परेशानी को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कैंसर और गंभीर बीमारी के मरीजों का बेहतर इलाज करने के निर्देश दिए हैं. इससे गंभीर बीमारी के मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी.

पढ़ें-भीलवाड़ा में आज से 13 अप्रैल तक 'महाकर्फ्यू', मीडिया के भी प्रवेश तक पर पाबंदी

कोरोना वायरस के कारण अस्पताल में अन्य कामकाज ठप है. सभी ऑपरेशन बंद हैं और सभी वार्डों को खाली करा लिया गया है. अन्य बीमारी के मरीजों को ओपीडी में इलाज नहीं मिल रहा है. ऐसे में मरीजों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इसलिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कैंसर और अन्य गंभीर मरीजों इलाज के साथ थेरेपी व अन्य सेवाएं देने का फैसला लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details