अलवर.अलवर के शाहजहांपुर में राजस्थान-हरियाणा सीमा पर किसानों की संख्या लगातार बढ़ रही है. 26 जनवरी को किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकालने का फैसला लिया है. कई दौर की वार्ता के बाद हरियाणा सरकार से किसानों को शाहजहांपुर से मानेसर तक जाने की अनुमति मिली है. सुबह 10:15 पर हरियाणा सीमा में ट्रैक्टर प्रवेश करेंगे. उसके बाद 10 घंटे में वापस किसानों को लौट कर शाहजहांपुर बॉर्डर आना होगा.
पढ़ें:बजरी समस्या से जूझ रहे प्रदेशवासियों को मिलेगी राहत, गेम चेंजर साबित होगी एम-सैंड नीति: CM गहलोत
अलवर, कोटपुतली, जयपुर, शाहजहांपुर, दौसा सहित आसपास के जिलों से हजारों की संख्या में ट्रैक्टर शाहजहांपुर सीमा पर पहुंच रहे हैं. इसके अलावा राजस्थान, हरियाणा, गुजरात व आसपास के कई राज्यों से भी बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर लेकर शाहजहांपुर पहुंच रहे हैं. किसान नेताओं ने बताया कि सबसे पहले ट्रैक्टर-ट्रॉली में अब तक शहीद हुए किसानों की झांकी होगी. इसके बाद 16 राज्यों की झांकी अलग-अलग ट्रैक्टरों में होगी. उसके पीछे हजारों की संख्या में ट्रैक्टर और दूसरे वाहन होंगे.
किसान नेताओं ने बताया कि सुबह 9 बजे शाहजहांपुर बॉर्डर से ट्रैक्टर रवाना होंगे. उसके बाद मानेसर में प्रशासन की तरफ से तिरंगा लगाया गया है. तिरंगे को सलामी देते हुए ट्रैक्टर वापस शाहजहांपुर बॉर्डर के लिए रवाना होंगे. शाहजहांपुर से मानेसर जाने और फिर वापस आने के लिए हरियाणा सरकार की तरफ से किसानों को 10 घंटे की अनुमति मिली है.
सुरक्षा के रहेंगे भारी इंतजाम
पुलिस अधीक्षक भिवाड़ी ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से 5 आरएसी की कंपनियां तैनात रहेंगी. इसके अलावा भिवाड़ी के सभी थानों से पुलिस बल मंगवाया गया है. साथ ही 750 राजस्थान पुलिस के जवान भी तैनात रहेंगे.