अलवर. सोमवार को बहरोड़ गोलीकांड मामले को लेकर राजस्थान और हरियाणा के पुलिस आधिकारियों के बीच बैठक हुई. इस मौके पर राजस्थान की तरफ से 35 बदमाशों की सूची हरियाणा को दी गई है. जबकि करीब 65 बदमाशों की सूची हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस अधिकारियों को सौंपी है. पश्चिमी हरियाणा क्षेत्र का मोस्ट वांटेड पपला गुर्जर उसकी गैंग ने अलवर की पैरोल थाने में एके-47 लहराते हुए उससे ताबड़तोड़ फायरिंग की.
हरियाणा और राजस्थान पुलिस अधिकारियों संयुक्त बैठक इस पूरी घटना के बाद राजस्थान पुलिस आसपास के राज्यों की पुलिस से संपर्क करके पपला गुर्जर व्यास की गैंग के सभी पद वासियों को कैरेक्टर करने का प्रयास कर रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है इस संबंध में हरियाणा में राजस्थान के पुलिस अधिकारियों की हरियाणा के नारनौल में एक बैठक हुई. दोनों राज्यों के बड़े अधिकारियों ने हिस्सा लिया तो वहीं राजस्थान के जयपुर जोन के आईजी ने भी बैठक में हिस्सा लिया.
इस मौके पर राजस्थान की तरफ से 35 बदमाशों की सूची हरियाणा को दी गई है. जबकि करीब 65 बदमाशों की सूची हरियाणा पुलिस ने राजस्थान पुलिस अधिकारियों को सौंपी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हरियाणा के बदमाश राजस्थान में घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, तो वहीं हरियाणा के बदमाश ताबड़तोड़, अलवर, बहरोड़ नीमराना सहित कई क्षेत्रों में इसके अलावा पपला गुर्जर को पकड़ने के लिए विशेष योजना बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: पुष्कर में आरएसएस का मंथन...अनुच्छेद 370, नक्सलवाद और पर्यावरण संरक्षण पर लिया ये निर्णय
अलवर पुलिस के अधिकारियों ने बताया की मीटिंग में सीमावर्ती जिला अलवर और भरतपुर में क्राइम का ग्राफ कम करने के लिए चर्चा हुई. दरअसल पगला गुर्जर हरियाणा का मोस्ट वांटेड है तो वहीं वहां की खुफिया एजेंसी भी लगातार पपला गुर्जर के पीछे लगी हुई थी. एेसे में एक उम्मीद यह भी की जा रही है कि पुलिस जल्द से जल्द पपला गुर्जर को गिरफ्तार कर सकती है. हालांकि पुलिस को पपला गुजर का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. इससे पहले डीजीपी ने भी जिलों के एसपी और हरियाणा के आला अधिकारियों से बातचीत की है.