अलवर. कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से लोगों की मदद करने की अपील की गई है. इसके बाद अलवर के लोग सोमवार को बड़ी संख्या में बाहर आए और लोगों की मदद करते हुए दिखाई दिए. बता दें कि कुछ लोग खाना देते हुए दिखे, तो वहीं कुछ संस्था चाय, बिस्किट और फल बांटती हुई दिखाई दी.
बता दें कि कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रभाव के कारण प्रदेश सरकार ने राजस्थान में 31 मार्च तक लॉक डाउन कर रखा है. लॉक डाउन के कारण सभी औद्योगिक इकाई सभी तरह के कामकाज ऑफिस बंद हैं. ऐसे में प्रतिदिन मजदूरी करके जीवन-यापन करने वाले लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.