अलवर.चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर अलवर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया. उत्तर प्रदेश में भाजपा की बड़ी जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बुलडोजर पर चढ़कर डांस किया. इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. भाजपा की महिला कार्यकर्ता भी डीजे की धुन पर नाचती दिखीं.
भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने चार राज्यों में भाजपा की जीत पर सभी को बधाई दी. इसके साथ ही कांग्रेस को लेकर (Gyandev Ahuja statement on congress) भी बयान दिया है. कहा कि देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है.
पढ़ें. राजस्थान में बुलडोजर पर दिखे भाजपा नेता, रंग-गुलाल उड़ाकर झूमे...पूनिया बोले- ये तो झांकी है 2023 बाकी है...
चार राज्यों में भाजपा को मिली जीत पर प्रतिक्रिया आने लगी है. हिंदूवादी मुद्दों पर विवादित बयान देने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि पांच राज्यों में चुनाव हुए और सभी राज्यों में कांग्रेस को शिकस्त मिली है.
बुलडोजर पर चढ़कर नृत्य करतीं महिलाएं चार राज्यों में भाजपा और एक राज्य में आम आदमी पार्टी को जबरदस्त जीत मिली है. उन्होंने 'आप' के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी बधाई दी. उन्होंने कहा कि देश कांग्रेस मुक्त हो रहा है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना था कि देश कांग्रेस मुक्त हो. राजस्थान में ही कांग्रेस की सरकार है, लेकिन आने वाले विधानसभा चुनाव में इस प्रदेश को भी कांग्रेस से मुक्त करा दिया जाएगा.
पढ़ें.Khachriyawas On Assembly Election Results: बोले- कांग्रेस के लिए नतीजे निराशाजनक, ये देश के लोकतंत्र के लिए भी ठीक नहीं
चुनावों में मिली जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया और एक दूसरे को बधाई दी व मिठाई बांटी. उत्तर प्रदेश में 37 साल बाद कोई सरकार रिपीट हुई है. ऐसे में भाजपा कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर पूरे शहर में घूमे. भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ की. उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश को भयमुक्त वातावरण दिया है. इसलिए सभी जाति धर्म के लोगों ने भाजपा को वोट दिया है.
उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा विकास हुआ है. भाजपा के नेताओं ने कहा कि चार राज्यों में पार्टी को मिली जीत से कार्यकर्ताओं में जोश भर गया है. आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में उसका असर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता आए दिन गलत बयानबाजी करते हैं. हाल ही में उनके नेता ने महिलाओं पर गलत टिप्पणी की जिसका खामियाजा उन्हें उठाना पड़ रहा है.