अलवर.देश में एक तरफ सीएए और एनआरसी का विरोध जारी है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही जनसंख्या नियंत्रण पर बिल लाने वाली है. हिंदूवादी मुद्दों और गोरक्षा पर बेबाक बोलने वाले पूर्व विधायक और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर से बड़ा बयान दिया है.
जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर ज्ञानदेव आहूजा का बयान उन्होंने कहा कि देश में सीएए कानून बन चुका है, हालांकि कुछ समुदाय विशेष के लोग इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. लेकिन लंबे समय से इसकी जरूरत महसूस की जा रही थी. उन्होंने कहा कि अब इसके बाद केंद्र सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर बिल लाने वाली है. उन्होंने कहा कि इसका आग्रह जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन की तरफ से केंद्र सरकार से किया गया है.
जिसके बाद केंद्र सरकार ने योजना तैयार की है. वे जल्द ही देश में इस पर बिल आ सकता है. जनसंख्या नियंत्रण फाउंडेशन की तरफ से प्रदेश के सभी जिलों में बनी हुई इकाइयों की बैठक करके योजनाबद्ध तरह से काम किया जा रहा है. इस दिशा में लोगों को जागरुक करने का प्रयास भी जारी है.
पढ़ें- CM गहलोत और पायलट से बात करने के बाद जल्द होगी कोऑर्डिनेशन कमेटी की मीटिंग: अविनाश पांडे
ज्ञानदेव आहूजा ने सीएए और एनआरसी पर जमकर कांग्रेस पर हमला बोला. वहीं उन्होंने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण बिल का सभी को समर्थन करना चाहिए. उन्होंने सभी समाज और उनके धर्मगुरु का आह्वान करते हुए कहा कि यह बिल देश हित में है. देश की जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में हमें देश की जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान देने की आवश्यकता है.