अलवर.जिले केरामगढ़ से पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने जनसंख्या नियंत्रण बिल की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि देश में इस समय जनसंख्या नियंत्रण बिल की आवश्यकता है. अगले सत्र में ये बिल विधेयक के रूप में आएगा. अन्य विधेयक की तरह इसका पालन सभी को करना होगा. वहीं, दूसरी तरफ रामगढ़ में सुलभ शौचालय निर्माण के दौरान ओम और स्वास्तिक की टाइल्स लगाने का मामला सामने आया है. इस पर आहूजा ने कहा इस कार्य को करने वाले सचिव के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा ने एक बार फिर से जाति विशेष के लोगों पर तेजी से जनसंख्या बढ़ाने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि, केंद्र की मोदी सरकार अगले संसद सत्र में जनसंख्या बिल विधेयक के रूप में लाएगी. जिसके तहत लोगों को 2 बच्चों से करने पर सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा. साथ ही वो व्यक्ति चुनाव भी नहीं लड़ सकेगा. इतना ही नहीं तीन तलाक की उस कानून का पालन नहीं करने पर सजा का भी प्रावधान होगा. आज अस्पताल, ट्रेन और बस सभी जगह पर भारी भीड़ नजर आती है. यही हालात रहे तो आने वाले समय में स्थिति खराब हो सकती है. इसलिए राष्ट्रपति से लेकर सभी जनसंख्या नियंत्रण कानून की बात कर रहे हैं.