अलवर. गैस सिलेंडर की लगातार बढ़ रही कीमतों को लेकर गुरुवार को होप सर्कस पर गुलाबी टीम ने अनोखे अंदाज में धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने होप सर्कस पर चूल्हा जलाकर खाना बनाया.
गुलाबी टीम की सदस्य प्रेमलता सुलानिया ने बताया कि देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार ने गैस सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी की है. उन्होंने कहा कि इसी महीने में केंद्र सरकार ने दो बार गैस के दाम बढ़ाए हैं. पहले 25 रुपये की बढ़ोतरी की और अब 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी गई. इसलिए यह विरोध किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान मोदी सरकार ने वादे किए कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन अच्छे दिन बिजनेसमैन को दे दिए गए और बुरे दिन हम गरीबों को दे दिए गए. गैस सिलेंडर महंगा होने से महिलाएं चूल्हा भी नहीं जला सकती. क्योंकि, लकड़ी काटने पर भी पाबंदी लगा दी गई है. ऐसे में सिलेंडर के बिना खाना किस तरह पकाकर खाया जाएगा. उन्होंने कहा कि अगर इस तरह महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई, तो गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार का क्या होगा. वह अपने परिवार का गुजारा नहीं कर पाएगा.