राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर में देह व्यापार का भंडाफोड़, 2 युवतियां समेत गेस्ट हाउस संचालक गिरफ्तार - देह व्यापार में दो युवतियां गिरफ्तार

अलवर के सदर थानांतर्गत एक निजी गेस्ट हाउस से देह व्यापार में लिप्त दो युवतियों समेत गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही इन तीनों के खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, गेस्ट हाउस में आने वाले ग्राहकों के बारे में पूछताछ की जा रही है.

alwar news, अलवर खबर
अलवर में देह व्यापार का भंडाफोड़

By

Published : Aug 10, 2020, 6:32 PM IST

अलवर. शहर के समीप सदर थाना पुलिस ने जयपुर रोड पर कटी घाटी के पास एक निजी गेस्ट हाउस में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है. इस कार्रवाई में थाना पुलिस ने दो युवती और गेस्ट हाउस संचालक को गिरफ्तार किया है. इन दोनों युवतियों में एक नेपाल और एक असम की रहने वाली है.

अलवर में देह व्यापार का भंडाफोड़

जानकारी के अनुसार गेस्ट हाउस संचालक इन्हें बुलाकर इनसे देह व्यापार करवाता था. मुखबिर से मिली सूचना के बाद पुलिस ने बोगस ग्राहक भेज कर दबिश देकर इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. ये कार्रवाई पुलिस उपाधीक्षक ग्रामीण सपात खान के नेतृत्व में की गई.

पढ़ें-अलवर: लोडेड देसी कट्टे के साथ इनामी बदमाश गिरफ्तार

पूछताछ में पता चला कि गेस्ट हाउस में देह व्यापार का धंधा पिछले दो-तीन महीने से चल रहा था. ये दोनों युवतियां फिलहाल दिल्ली में रहती हैं. जबकि गेस्ट हाउस संचालक यही रहता है. यह युवतियां गेस्ट हाउस संचालक की कॉल पर ग्राहक के लिए अलवर पहुंच जाती हैं और इस काम को करने के बाद फिर से दिल्ली चली जाती है.

सदर थाना पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ पीटा एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल, गेस्ट हाउस में आने वाले ग्राहकों के बारे में पूछताछ की जा रही है. इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details