राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Action in Alwar : दो व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर वाणिज्य कर विभाग ने किया सर्वे, करोड़ों के GST चोरी की आशंका - ETV Bharat Rajasthan News

सरकार को जीएसटी नहीं देने वाले अलवर के दो व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर वाणिज्य कर विभाग ने बुधवार को सर्वे शुरू किया. विभाग के अधिकारियों की मानें तो इस कार्रवाई में करोड़ों रुपये की जीएसटी चोरी मिलने की उम्मीद है.

GST Team in Alwar
करोड़ों के GST चोरी की आशंका

By

Published : Sep 14, 2022, 9:55 PM IST

अलवर.सरकार को जीएसटी नहीं देने वाले दो व्यापारियों के प्रतिष्ठान पर वाणिज्य कर विभाग की टीम ने बुधवार को सर्वे की कार्रवाई शुरू की. इसमें एक अलवर शहर का मोबाइल कारोबारी व दूसरा किशनगढ़बास का सीमेंट व सरिया व्यापारी शामिल है. दोनों व्यापारी कई सालों से (GST Team in Alwar) सरकार को जीएसटी नहीं दे रहे हैं, जबकि करोड़ों रुपये का कारोबार कर रहे हैं. इसके अलावा व्यापारियों की तरफ से आईटीसी क्लेम भी लिया जा रहा है. सर्वे की कार्रवाई बुधवार देर शाम तक जारी रही.

वाणिज्य कर विभाग के मुख्यालय ने ऐसे व्यापारियों की एक सूची तैयार की है, जो सरकार से आईटीसी क्लेम ले रहे हैं, जबकि सरकार को जीएसटी नहीं दे रहे हैं. अलवर जिले के भी बड़ी संख्या में ऐसे व्यापारी हैं. वाणिज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन पूरणमल के निर्देश पर बुधवार को दो टीमों का गठन किया गया. एक टीम अलवर शहर में रोड नंबर 2 स्थित नामी मोबाइल व्यापारी के सर्वे की कार्रवाई कर रही है तो दूसरी कंपनी किशनगढ़बास में सीमेंट व सरिया कारोबारी के जांच पड़ताल कर रही है.

पढ़ें :DGGI Big Action : 729 करोड़ रुपये की टैक्स चोरी उजागर, नोएडा-गुजरात के बीच तंबाकू फर्म का फैला था जाल

जीएसटी की टीम जब व्यापारी के प्रतिष्ठान पर पहुंची तो उस समय लाखों का माल ट्रक से उतर रहा था. उसको भी जांच पड़ताल में शामिल किया गया है. यह प्रकिया काफी देर तक जारी रही है. विभाग के अधिकारियों ने कहा कि करोड़ों की जीएसटी चोरी (Survey of Establishments of Two Traders) मिलने की उम्मीद है.

अतिरिक्त आयुक्त प्रशासन पूरणमल ने कहा कि आगे भी यह प्रकिया जारी रहेगी. जीएसटी नहीं देने वाले व जीएसटी की चोरी करने वाले व्यापारी व कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सर्वे की प्रक्रिया में लगी एक टीम में उपायुक्त ओम प्रकाश पहलाद राम सहायक आयुक्त और मीनाक्षी चौहान शामिल हैं, जबकि दूसरी टीम में सहायक आयुक्त अविनाश महर्षि व सहायक आयुक्त मुकेश गॉड और बृजलाल मीणा शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details