राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवरः होमगार्ड स्थापना दिवस पर हुआ भव्य आयोजन, अच्छे काम करने वाले होमगार्ड सम्मानित - Homeguards honored

अलवर में होमगार्ड की स्थापना दिवस पर शुक्रवार को कमांडेंट होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र पर भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर होमगार्ड के अच्छे कार्यों की सराहना की गई. साथ ही कार्यक्रम में वर्षभर में उत्कृष्ट काम करने वाले होमगार्ड के जवानों को सम्मानित किया गया.

होमगार्ड स्थापना दिवस , Home Guard Foundation Day
होमगार्ड स्थापना दिवस

By

Published : Dec 6, 2019, 7:32 PM IST

अलवर. जिले में होमगार्ड की स्थापना दिवस पर शुक्रवार को कमांडेंट होमगार्ड प्रशिक्षण केंद्र पर भव्य आयोजन किया गया. इस मौके पर होमगार्ड के अच्छे कार्यों की सराहना की गई. साथ ही कार्यक्रम में वर्षभर में बेस्ट काम करने वाले होमगार्ड के जवानों को सम्मानित किया गया.

होमगार्ड स्थापना दिवस पर हुआ भव्य आयोजन

इस दौरान श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि राजस्थान में पुलिस की नफरी कम होने के कारण होमगार्ड के जवान पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करती है. उन्होंने कहा कि अलवर सहित राजस्थान और पूरे देश में जिस तरह से अपराध बढ़ रहा है, वह चिंता का विषय बना हुआ है. देश में विभक्त अपराध हो रहे हैं जिनके लिए सख्त कानून भी बनाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद हैदराबाद, टोंक और उन्नाव जैसे कांड शर्मिंदा कर रहे हैं.

पढ़ें- चित्तौड़गढ़: होमगार्ड स्थापना दिवस में कदमताल के साथ दिखा जोश

वहीं, इस मौके पर होमगार्ड की भूमिका और होमगार्ड के बढ़ते हुए कार्य की भी चर्चा की गई. इस मौके पर होमगार्ड कर्मियों की हालत में सुधार करने और बेहतर सुविधा देने के लिए भी मांग रखी गई. इस दौरान कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, श्रम मंत्री टीकाराम जूली, सभापति बीना गुप्ता,अलवर एसपी परिस देशमुख सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details