अलवर. राजस्थान ग्राम पंचायत सहायक संघ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर संविदा कर्मियों को नियमित करने की मांग की है. संविदा कर्मियों का कहना है कि मुख्यमंत्री के चुनाव से पहले कांग्रेस की गहलोत सरकार ने सभी संविदा कर्मियों को नियमित करने की बात कही थी, लेकिन अब चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस पार्टी की गहलोत सरकार अपने वादे को भूल गई है. ऐसे में अगर दीपावली से पहले हमें नियमित नहीं किया गया, तो प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन करेंगे.
संघ के जिला अध्यक्ष रामअवतार ठेकला ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के चुनाव में वादा किया था कि सभी संविदा कर्मियों को नियमित किया जाएगा, लेकिन सरकार ने अभी तक किसी भी संविदा कर्मियों को नियमित नहीं किया है.