अलवर.गोविन्दगढ़ में 14 अगस्त को चिरंजी लाल सैनी को भीड़ ने इतना पीटा कि उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई (Govindgarh Mob Lynching Case). प्रदेश भर में इस मॉब लिंचिग को लेकर लोग नाराज हैं. पुलिस की भूमिका को लेकर उठ रहे सवालों के बीच आरोपियों की धरपकड़ की जा रही है. इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को सैदपुर के रहने वाले 40 साल के आरोपी जमीन (पुत्र नसरू) को गिरफ्तार किया है. अब तक इस मामले में 10 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. पुलिस ने जमीन के पास से घटना में काम आई पिकअप गाड़ी को भी बरामद किया है (Govindgarh Mob Lynching Case Update).
पीड़ित परिवार से मुलाकात: इस बीच पीड़ित परिवार से मुलाकातों का दौर जारी है. भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मामले की जांच पड़ताल के लिए गुरुवार को अलवर पहुंचा. 3 सदस्य प्रतिनिधि मंडल ने मृतक के परिजनों से मुलाकात की. भाजपा का कहना है कि वो इस केस को यूं ही नहीं छोड़ेंगे बल्कि पीड़ित परिवार के लिए लंबी लड़ाई लड़ेंगे. पार्टी का मानना है कि उसकी मुस्तैदी की वजह से ही पुलिस प्रशासन एक्टिव हुआ है. भाजपा के बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात करते हुए पीड़ित परिवार को न्याय दिलवाने की बात कही. इसके अलावा लगातार नेताओं के गोविंदगढ़ पहुंचने का सिलसिला भी चल रहा है.
ये भी पढ़ें-Alwar Mob Lynching मामले में अब तक 9 गिरफ्तार, कोर्ट ने 7 को रिमांड पर भेजा व दो को जेल
मिलने पहुंचे प्रियंका के खास:मेवात विकास बोर्ड के अध्यक्ष और प्रियंका गांधी के करीबी जुबेर खान मृतक के परिजनों से मिले. उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले और परिवार में एक सदस्य को नौकरी मिले इसके लिए वो सरकार और मुख्यमंत्री से बात करेंगे. उन्होंने वादा किया कि वो मजबूती से इस पक्ष को रखेंगे. उन्होंने कहा कि जो आरोपी हैं. उन को सख्त से सख्त सजा मिले, सभी आरोपी जल्द से जल्द गिरफ्तार हों इसके लिए प्रशासन से भी बातचीत जारी है. दावा किया कि वो लगातार पुलिस व जिला कलेक्टर के संपर्क में हैं. आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं.
पढ़ें-Alwar Mob Lynching प्रशासन से वार्ता में सहमति के बाद चिरंजी का हुआ अंतिम संस्कार, सात गिरफ्तार
नगर पालिका में नौकरी: चिरंजीलाल के परिजनों से मिलने पहुंचे जुबेर खान ने कहा की रामगढ़ नगर पालिका बन चुकी है. ऐसे में मृतक के बड़े बेटे योगेश के लिए नगर पालिका में नौकरी की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. साथ ही उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह से कहा कि जल्द से जल्द राष्ट्रपति से मॉब लिंचिंग का कानून पास करवाएं. जिससे इस तरह की घटनाओं में आरोपियों पर मॉब लिंचिंग की सख्त धाराएं लग सके.
पीड़ित परिवार से मिले ज्ञानदेव आहूजा
भाजपा के वरिष्ठ नेता और रामगढ़ के पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा शुक्रवार को गोविंदगढ़ पहुंचे. उन्होंने चिरंजीलाल के परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान चिरंजीलाल के परिजनों को सांत्वना देते हुए घटना के बारे में विस्तार से जानकारी ली. उसके बाद 51 हजार रुपए का चेक मृतक के परिजनों को दिया. उन्होंने कहा कि कुछ लोग क्षेत्र से हिंदुओं को भगाना चाहते हैं, इसलिए आए दिन ऐसी घटनाएं की जा रही हैं. लेकिन हिंदू समाज और संगठन एकजुट है और वह भी ईंट का जवाब पत्थर से देगा. उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री और गहलोत सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर आगामी दिनों में सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन होगा.