राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

PCC Chief Alwar Visit: भाजपा में अगर कोई नेता है तो वह वसुंधरा हैं- डोटासरा - Dotasra in alwar Workers Conference

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा गुरुवार को अलवर (Govind Singh Dotasra in Alwar) पहुंचे. कार्यकर्ता सम्मेलन में उन्होंने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा आरएसएस के इशारे पर काम करती है.

Govind Singh Dotasra in Alwar
डोटासरा का भाजपा पर बयान

By

Published : Mar 3, 2022, 4:34 PM IST

Updated : Mar 3, 2022, 11:07 PM IST

अलवर.कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के लिए गुरुवार को अलवर (Govind Singh Dotasra in Alwar) पहुंचे. गुरुवार को कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि भाजपा में अगर कोई नेता है तो वह वसुंधरा राजे हैं. गजेंद्र सिंह शेखावत ने पंजाब में वसुंधरा की हंसी उड़ाई. राजेंद्र राठौड़ और सतीश पूनिया भी लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन इसका कोई आधार नहीं है.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Dotasra target BJP) ने भाजपा में सबसे बड़ी नेता वसुंधरा राजे को बताया है. उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता आरएसएस के इशारे पर काम करते हैं. आरएसएस के निर्देशों पर बयानबाजी करते हैं. वास्तव में भाजपा को चलाने वाली आरएसएस ही है. उन्होंने कहा कि सतीश पूनिया प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर बयानबाजी करते हैं वो तो समझ में आता है, लेकिन राजेंद्र सिंह राठौड़ किस आधार पर सरकार से जवाब मांगते हैं ये समझ से परे है. वह बिल्कुल आधारहीन बातें करते हैं.

डोटासरा का भाजपा पर बयान

पढ़ें.Pilot Power in Congress : सचिन पायलट के निवास पर दिखा समर्थकों का हुजूम, नाराज नेता भी पहुंचे धन्यवाद देने

गजेंद्र सिंह शेखावत और वसुंधरा राजे को सतीश पूनिया नेता नहीं मानते हैं. वहां आपस में खींचतान मची हुई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में नई तरह की राजनीति शुरू हो गई है. मेरे घर की दीवारों पर शराब के नशे में एक संगठन विशेष के कार्यकर्ताओं ने कुछ लाइनें लिखीं. अलवर सहित अन्य जगह भी इस तरह के मामले सामने आए. प्रदेश में ऐसी राजनीति करना गलत है. मेरे घर पर मेरी बुजुर्ग मां, मेरी पत्नी और बच्चे भी थे.

भाजपा सिर्फ तोड़ने का काम करती है
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा केवल लोगों को तोड़ने और फूट डालने का काम करती है. भाई को भाई से लड़ा रही है. कांग्रेस सरकार प्रदेश में बेहतर काम कर रही है. सरकार ने इसबार जो बजट पेश किया है उसकी पूरे देश में तारीफ हो रही है. अन्य राज्य भी उसका अध्ययन कर रहे हैं. सरकार के पास अब डेढ़ साल का समय बचा है और उसमें वह बेहतर काम करेगी. डोटासरा को लेकर हो रहे विरोध पर उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के खिलाफ बोलता हूं. भाजपा और आरएसएस की सच्चाई लोगों के सामने रखता हूं. उनको बेनकाब करने का काम कर रहा हूं. इसलिए भाजपा के लोग मेरा विरोध कर रहे हैं.

पढ़ें.वासुदेव देवनानी का बड़ा बयान...'आईफोन' के जरिए सरकार करा सकती है जासूसी

उन्होंने कहा कि मंदिर के लिए चंदा इकट्ठे करने के नाम पर भी गड़बड़ी की जा रही है. 400 करोड़ रुपए राजस्थान से चंदा इकट्ठा हुआ है. 100 करोड़ रुपए मंदिर निर्माण के लिए दिए गए हैं जबकि 300 करोड रुपए भाजपा के लोग खा गए. इस बजट से भाजपा कार्यालय बना रही है. ब्लैक मनी को वाइट मनी करने का काम चल रहा है. उन्होंने कहा कि समर्पण नीति कार्यक्रम के माध्यम से भी पैसे का बड़ा 'खेल' चल रहा है. लोकायुक्त की बात करने वाले देश के प्रधानमंत्री पीएम निधि फंड को ऑडिट के दायरे में क्यों नहीं लाना चाहते हैं. बिना टेंडर प्रक्रिया के काम हो रहे हैं, जो पूरी तरह से गलत है.

दौसा में भाजपा पर बरसे डोटासरा
दौसा में बीजेपी कार्यकर्ताओं की ओर से काले झंडे दिखाने के प्रयास से नाराज पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. गुरुवार को दौसा दौरे पर रहे पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा को अगर किसी पार्टी का विरोध करना है तो सरकार की योजनाओं में कमियां बताएं जिससे कि सुधार का प्रयास किया जाए. चार लड़कों को सड़कों पर भेजकर काले झंडे दिखाने के प्रयास से क्या साबित करना चाहते हैं. गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि मैं भाजपा को चेतावनी देता हूं कि अगर पार्टी में दम है तो बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष यह घोषणा करें कि हम कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को काले झंडे दिखाएंगे, उनका विरोध करेंगे फिर देखा जाएगा उनमें कितना दम है.

डोटासरा ने कहा कि भाजपा आरएसएस पर पूरी तरह निर्भर है. भाजपा के विधायक, मंत्रियों को काम करना नहीं आता. उनको सिर्फ भारती भवन से पर्चियां मिलती हैं जिसके आधार पर ही इनकी योजनाएं चलती हैं. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ यूक्रेन पर हुए हमले में हमारे देश के बच्चे उलझे हुए हैं उनका रो-रो कर बुरा हाल है. उनके परिजन परेशान हैं और नरेंद्र मोदी भाजपा की डूबती नैया को बचाने के प्रयास में यूपी में चुनाव मैदान में लगे हुए हैं.

पीसीसी पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि हम 100% 2023 के चुनाव की तैयारियों को लेकर राजस्थान में निकले हैं. इतनी अच्छी कांग्रेस सरकार की योजना है, इतना अच्छा बजट दिया है. केंद्र सरकार हर क्षेत्र में पूरी तरह विफल है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में उत्साह है और इसी का फायदा 2023 के चुनाव में पार्टी को मिलेगा और प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी सत्ता में आएगी और 2024 में कांग्रेस केंद्र में अपनी सरकार बनाएगी.

Last Updated : Mar 3, 2022, 11:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details