राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयुपर में 10वां राष्ट्रीय स्तरीय अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन, 1 मार्च को राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे शुभारंभ

सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से 10वां राष्ट्रीय स्तरीय अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन 1 और 2 मार्च को जयपुर में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे. सम्मेलन में देशभर से करीब 2 हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे.

राज्यपाल कलराज मिश्र, alwar news
राज्यपाल कलराज मिश्र

By

Published : Feb 19, 2020, 11:19 PM IST

अलवर. सर्व ब्राह्मण महासभा की ओर से 10वां राष्ट्रीय स्तरीय अखिल भारतीय ब्राह्मण सम्मेलन आगामी 1 और 2 मार्च को जयपुर के बिरला ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे.

राज्यपाल कलराज मिश्र करेंगे शुभारंभ

सर्व ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा ने बताया, कि सम्मेलन में देशभर से करीब 2 हजार प्रतिनिधि हिस्सा लेंगे. इस सम्मेलन में देश के 24 प्रदेशों से ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे. इसमें समाज से जुड़ी कई मुद्दों के साथ ही राष्ट्र के नवनिर्माण सशक्त सार्थक और प्रमुख भूमिका ब्राह्मण कैसे निभाए इन सब पर मंथन होगा.

पढ़ें-स्पेशलः दो नदियों का प्रवाह रोक बनाया गया था अभेद लोहागढ़ दुर्ग, मुगलों से लेकर अंग्रेजों तक ने टेके थे घुटने

सम्मेलन में जनप्रतिनिधि, उद्योगपति, चिकित्सक, समाजसेवी और कलाकारों सहित अन्य लोग शामिल होंगे. सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक, राजनीतिक, आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से सक्रिय प्रतिभाओं को एक मंच पर लाकर आज के परिवेश एवं परिस्थितियों में ब्राह्मणों की भूमिका और समाज में उनके योगदान पर चिंतन होगा.

इस दौरान जिला अध्यक्ष राजकुमार पंडा, पंडित देवाराम शर्मा, पंडित सुरेश अवस्थी, पंडित प्रेम प्रकाश, यशवंत कुमार शर्मा, अरविंद शर्मा, मुरारीलाल शर्मा, धर्मेंद्र मिश्रा सहित समिति के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एमआर यादव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश मिश्रा को साफा पहनाकर स्वागत किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details