राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नर्सिंग छात्रों को प्रमोट नहीं करने के विरोध में GNM छात्रों ने निकाली रैली, आंदोलन की दी चेतावनी - नर्सिंग छात्रों में आक्रोश

अलवर में सोमवार को प्रदेश के नर्सिंग छात्रों को प्रमोट नहीं किए जाने पर को जीएनएम नर्सिंग छात्रों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय से रैली निकाली. इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर जल्द छात्रों को प्रमोट नहीं किया गया, तो वे कार्य का बहिष्कार कर देंगे और आंदोलन भी करेंगे.

नर्सिंग छात्रों में आक्रोश, Anger among nursing students
GNM छात्रों ने निकाली रैली

By

Published : Oct 19, 2020, 7:11 PM IST

अलवर. इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग द्वारा 1 जुलाई को निर्देश जारी करने के बावजूद प्रदेश के नर्सिंग छात्रों को प्रमोट नहीं किए जाने पर सोमवार को जीएनएम नर्सिंग छात्रों ने अलवर के राजीव गांधी सामान्य चिकित्सालय से रैली निकाली. यह रैली सामान्य चिकित्सालय से शुरू होकर बिजली घर चौराहा होते हुए कटला, होप सर्कस होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां नर्सिंग छात्रों ने जमकर धरना-प्रदर्शन किया. छात्रों ने कहा कि अगर जल्द छात्रों को प्रमोट नहीं किया गया, तो वे कार्य का बहिष्कार कर देंगे और आंदोलन भी करेंगे.

GNM छात्रों ने निकाली रैली

इन छात्रों ने बताया कि कोरोना को देखते हुए इंडियन नर्सिंग काउंसलिंग नई दिल्ली में 1 जुलाई को सभी विश्वविद्यालयों में छात्रों को प्रमोट कर दिया गया है, लेकिन प्रदेश की सरकार द्वारा नर्सिंग छात्रों को प्रमोट नहीं किया गया है. जबकि आईएनसी ने प्रमोट करने के आदेश जारी कर दिए हैं. आरयूएचएस और राज्य सरकार द्वारा अभी तक नर्सिंग छात्रों को प्रमोट नहीं किया गया है.

पढ़ें-डूंगरपुरः घर पर बिजली कनेक्शन नहीं फिर भी बिल मार रहा झटका, जानें मामला

नर्सिंग छात्र नेता राहुल सिंह ने बताया कि नर्सिंग छात्र लंबे समय से लगातार कोरोना में काम कर रहे हैं, लेकिन उनकी सेवा को नजरअंदाज किया जा रहा है. राहुल ने कहा कि यदि यह नर्सिंग छात्र हॉस्पिटल में नहीं होते, तो कोरोना रोगियों को कोई संभालने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि यदि अब छात्रों को प्रमोट नहीं किया गया, तो वह कार्य बहिष्कार कर देंगे और आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details