अलवर.जिले के खुदनपुरी गांव में एक सरकारी स्कूल के बरामदे का बारिश के दौरान लेंटर से चूना गिर (ceiling plaster fell on student) गया. यह चूना स्कूल की एक छात्रा के सिर पर गिर गया. इस घटना में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. छात्रा को इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
भीम नगर निवासी छात्रा नताशा ने बताया कि वह स्कूल में लंच के दौरान बरामदे में अपनी अन्य सहेलियों के साथ खाना खा रही थी. तभी बरामदे के लेंटर से चूना उस पर गिर गया. जिससे उसके कंधे और पीठ में चोट लगी है. उसने बताया कि इस मामले की सूचना स्कूल स्टाफ को दी गई. स्टाफ ने अपना बचाव करते हुए परिवार को इस मामले की सूचना दी.