राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अलवर: बालिका गृह में रहने वाली लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत - Girl death in girls home

अलवर के एक बालिका गृह में रहने वाली लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच शुरू कर दी है.

Case of death in Alwar girls home,  Alwar Police
बालिका गृह में लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

By

Published : Oct 14, 2021, 12:37 PM IST

Updated : Oct 14, 2021, 3:37 PM IST

अलवर. जिले के बालिका गृह में रहने वाली एक बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. पालिका गृह के सदस्यों ने उसे इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. अभी तक बालिका की मौत का कारण पता नहीं चल सका है.

पढ़ें- फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज, पुलिसकर्मी पर भी आरोप

बालिका गृह में उसकी बीती रात करीब 2 बजे अचानक तबीयत खराब हुई. इस पर बालिका गृह की वार्डन ने तुरंत बालिका को राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद अस्पताल प्रशासन और पुलिस ने मामले की सूचना जिला प्रशासन और बाल कल्याण समिति को दी.

बालिका गृह में लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

गुरुवार सुबह मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया. बाल कल्याण समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि मृतका 5 साल से अपनी बहन के साथ बालिका गृह में रह रही थी. साल 2017 में पिता के निधन के बाद मां लावारिश हाल में छोड़कर चंडीगढ़ चली गई. इसके बाद बच्ची किसी तरह अलवर पहुंची, जहां उसे बालिका गृह को सुपुर्द किया गया.

फिलहाल, बालिका के मौत के कारण का पता नहीं चल सका है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Last Updated : Oct 14, 2021, 3:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details