अलवर.जिलेके काला कुआं हाउसिंग बोर्ड के हरिजन बस्ती की रहने वाली एक 21 वर्षीय युवती मंगलवार को मोती डूंगरी क्षेत्र के पास एक सड़क हादसे में घायल (Road Accident In Alwar) हो गई. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए अलवर के राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने युवती की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी का अस्पताल में इलाज नहीं किया गया.
एक्सीडेंट में हुई थी घायल-मृतक शिवानी का मंगलवार को मोती डूंगरी एरिया के पास एक्सीडेंट हो गया था. मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए राजीव गांधी सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया. इसके बाद युवती की पहचान कर परिजनों को घटना की सूचना दी गई. शिवानी की हालत गंभीर होने की वजह से सीटी स्कैन और अन्य जांचें करवाई गई. परिजन शिवानी को अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए कई घंटों तक मशक्कत करते रहे, लेकिन उन्हें बेड नहीं मिला. मंगलवार रात इलाज के दौरान शिवानी ने दम तोड़ दिया.